-सुबह शराब की दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार के विरोध में आई महिलाएं

<द्गठ्ठद्द>क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ<द्गठ्ठद्दद्गठ्ठस्त्र> :

बदायूं रोड पर बिरौजा फैक्ट्री कॉलोनी गेट पर शराब की दुकान खुलने का संडे सुबह महिलाओं ने विरोध कर दिया। विरोध को देखते हुए दुकानदार ने पुलिस बुला ली। लेकिन महिलाओं ने दुकान नहीं खुलने दी। विरोध करते हुए महिलाएं कॉलोनी के पुरुषों के साथ दुकान के आगे धरने पर बैठ गईं। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि वह कॉलोनी के गेट पर शराब की दुकान किसी कीमत पर नहीं खुलने देंगे।

भाजपा नेता की है दुकान

धरने पर बैठे कॉलोनी के लोगों का कहना है कि दुकान एक भाजपा के नेता की है। उन्हें इस बात का जब पता चला तो वह 15 दिन पहले भी डीएम से मिले और कॉलोनी गेट से दुकान हटाए जाने की मांग की। जिस पर डीएम ने जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया था। उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। संडे सुबह को जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे और बैनर आदि लगाए तो कॉलोनी के तमाम लोग विरोध में आ गए। जिसके बाद दुकानदार ने पुलिस बुला ली और दुकान बंद कर वहां से चला गया। लेकिन कॉलोनी के लोग धरने पर बैठे रहे। धरने पर बैठने वालों में सोमवती, मुनेन्द्र, अमरीश शंखधार, राजीव सक्सेना और उमाशंकर आदि मौजूद रहे।