-7 मई से शिक्षकों ने बीएसए आफिस में शुरू किया था धरना, 11 मई से भूख हड़ताल

-एसीएम फ‌र्स्ट ने शिक्षकों से वार्ता कर उनकी 20 मांगों में से 19 को माना

BAREILLY :

बीएसए आफिस के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षकों ने मंडे को भूख हड़ताल खत्म कर दी है। शिक्षकों और बीएसए की तरफ से सुलह कराने में संडे से ही एसीएम प्रथम ने वार्ता शुरू की थी। उन्होंने संघ के पदाधिकारी रूप किशोर गंगवार, लेखराज गंगवार और केसी पटेल से वार्ता की जिसमें से उन्होंने 20 मांगों में से 19 मांगों को मान लिया। शिक्षकों के पूर्व विधायक रामबाबू शास्त्री ने हड़ताल पर बैठे सभी शिक्षकों को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया। उन्होंने बताया कि तत्कालीन बीएसए चंदनाराम इकबाल यादव के खिलाफ विभाग ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही संगठन के कार्यकर्ताओं को परेशान और घोटालों के आरोप में घिरने के बाद चंदना राम इकबाल यादव का गोरखपुर के लिए शासन ने ट्रांसफर भी कर दिया है।

घोटालों का लगा आरोप

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने 20 सूत्रीय मांग को लेकर बीएसए आफिस में 7 मई से धरना शुरू किया था। मांग पूरी नहीं होने पर शिक्षकों ने 11 मई से भूख हड़ताल शुरू की थी। जिसमें एक महिला शिक्षिका की हालत भी बिगड़ गई थी। प्रशासन और बीएसए ने समझाने की कोशिश की, लेकिन शिक्षकों ने हार नहीं मानी और मांगों को पूरा नहीं होने तक भूख हड़ताल खत्म करने से मना कर दिया। शिक्षकों के पूर्व विधायक रामबाबू शास्त्री ने कहा कि यह हमारे परिवार की लड़ाई है। जिसे वार्ता के माध्यम से सुलह कर लिया गया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार, जिला संयोजक सत्य प्रकाश गंगवार, जिला महामंत्री लेखराज गंगवार और राजेन्द्र प्रसाद गंगवार आदि मौजूद रहे।