आरोपियों की गिरफ्तारी तक कार्य से विरत रहने का किया एलान

ALLAHABAD: तहसील कोरांव के पूर्ति निरीक्षक के ऊपर हमले के विरोध में खाद्य एवं रसद विभाग की आपूर्ति एवं विपणन शाखा के अधिकारी व कर्मचारी बुधवार को कलमबंद हड़ताल पर रहे। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए गिरफ्तारी तक कार्य बहिष्कार की बात कही। इस दौरान जिला पूर्ति कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने एडीएम सिटी पुनील शुक्ला को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अनिल कुमार साहू, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नीलेश उत्पल, महेंद्र यादव, विनोद जायसवाल, भीम सिंह, मनोज त्रिपाठी, सत्येंद्र राय, पृथ्वीराज, रामनरेश यादव आदि उपस्थित रहे।

समर्थन में आया संगठन

अतरसुइया में मानव एकता संघ की आपात बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष इरशाद अंसारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तहसील कोरांव में आपूर्ति निरीक्षक रामनरेश यादव के साथ मारपीट किए जाने पर रोष व्यक्त किया गया। बैठक में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।