कार लेकर भाग रहे थे हमलावर
जोहान्सबर्ग (पीटीआई)।
दक्षिण अफ्रीका के डरबन शहर में कार लूटने की कोशिश के दौरान हुई गोलीबारी में नौ साल की भारतवंशी बच्ची सादिया सुखराज की मौत हो गई। इस घटना के बाद चैट्सवर्थ इलाके में सोमवार को भारतीय समुदाय के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह घटना उस वक्त हुई जब चौथी क्लास में पढ़ रही सादिया अपने पिता के साथ स्कूल जा रही थी। तभी तीन हथियारबंद हमलावरों ने रास्ते में उन्हें रोक लिया। इसके बाद उन्होंने सादिया के पिता को कार से बाहर धकेल दिया और कार लेकर भागने की कोशिश की।

एक हमलावर भाग निकला
इस घटना को देख मौके पर कई लोग जुट गए। लोगों की भीड़ ने कार का पीछा किया। इस दौरान हमलावरों और भीड़ में शामिल लोगों के बीच जमकर गोलीबारी भी हुई, जिसके चलते कार नजदीक के एक पार्क के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में सादिया को गोली लगने के साथ गहरी चोटें आईं। इसके बाद सादिया को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। बता दें कि तीन हमलावरों में से एक कार में मरा मिला, दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और तीसरा हमलावर भागने में कामयाब रहा।

चैट्सवर्थ में भारतीयों की बड़ी संख्या

इस घटना के बाद करीब तीन हजार लोग चैट्सवर्थ पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए। विरोध प्रदर्शन उग्र होने पर पुलिस ने रबर की गोलियां और आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को शांत किया। पुलिस तीसरे हमलावर की खोज में जुटी है। स्थानीय क्राइम फोरम के अध्यक्ष महेंद्र लिलकन ने कहा, पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में अपराध बढ़ गए हैं। अब अपराधियों ने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे अभिभावकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। हम जल्द ही उनका पता लगा लेंगे।' बता दें कि चैट्सवर्थ में भारतीयों की बड़ी संख्या है। पुलिस और वहां के सामुदायिक नेताओं ने लोगों से शांति की अपील की है।

ट्रंप ने दिया संकेत अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच फिर होगी वार्ता, दक्षिण कोरिया ने किया इस विचार का स्वागत

उत्तर कोरिया ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति को कहा नासमझ और बेवकूफ

International News inextlive from World News Desk