हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ले लिए आठ लाख रुपये

<हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ले लिए आठ लाख रुपये

ALLAHABAD: ALLAHABAD: अशोक नगर के युवक ने दोस्त की पत्‍‌नी को हाईकोर्ट में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए। महिला ने धोखाधड़ी की लिखित जानकारी सिविल लाइंस पुलिस को दी।

पति की मौत के बाद दिया झांसा

बहादुरगंज के ओझा अपार्टमेंट की स्वाती जौहरी पति सतेन्द्र कुमार जौहरी की मौत के बाद परिवार के साथ रहती है। उसका आरोप है कि पति की मौत के बाद उनके दोस्त सूरज प्रकाश जैन पुत्र अजीत कुमार निवासी अशोक नगर ने हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा दिया।

चेक से दिए पैसे

नौकरी के नाम पर सूरज ने आठ लाख रुपये की मांग की तो उसने छह लाख रुपये का एक्सीस बैंक का चेक उसके नाम से काटकर दिया। कुछ महीने के बाद दो लाख रुपए का चेक ओवरसीज बैंक का दिया। रुपये मिलने के बाद सूरज उससे कन्नी काटने लगा। जब वह नौकरी की बात करती तो इधर-उधर की बात करने लगता। शक होने पर उससे अपने रुपये वापस मांगे तो अब वह आनाकानी कर रहा है। विवेचना अधिकारी अरविंद कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।