- सीनियर सिटीजन के लिए 2 की बजाए 4 सीट्स हुई रिजर्व

- वहीं रेल बजट में डिक्लेयर हुई योजनाएं होने लगी हकीकत

GORAKHPUR : रेल बजट में की गई घोषणाओं को अमली जामा पहनाने का काम शुरू हो चुका है। इसमें इस फाइनेंशियल इयर के महज फ्म् दिन बीतने के दौरान ही फ्9 मदों पर कार्रवाई फाइनल की जा चुकी है, वहीं बाकी लटकी योजनाओं पर काफी तेजी के साथ वर्क चल रहा है। पीआरओ एसपी मिश्रा ने बताया कि रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, बजट में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन में हुई प्रगति की खुद समीक्षा करते हैं। इसके साथ ही रेलवे बोर्ड, सभी रीजनल, जोनल रेलवेज की समीक्षा की जा रही है। इसके लिए ई-समीक्षा सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया है, जिससे काम में तेजी लाई जा सके। उन्होंने बताया कि सीनियर सिटीजन के लिए ख् की बजाए ब् सीट्स रिजर्व की जा चुकी हैं, वहीं फीमेल्स को लोअर बर्थ देने के लिए टीटीईज और कोच कंडक्टर्स को निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे को और आगे बढ़ाने के लिए कई करार किए गए हैं, जिससे कि पैसेंजर्स को बेहतर रेल फैसिलिटी मुहैया कराई जा सके।