कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की तर्ज पर पाकिस्तान ने तीन साल पहले पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) बनाई थी। आईपीएल मे जहां पैसों की जमकर बारिश होती है वहीं पीएसएल में प्राइज मनी भी बहुत कम मिलती है। पिछले साल सोशल मीडिया पर पीएसएल की गरीबी का काफी मजाक उड़ा था। मगर पीएसएल ने अगले सीजन से पहले एक दमदार डील कर सभी ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया। अगले तीन सालों के लिए पीएसएल ने करीब 358 परसेंट ज्यादा की कीमत में प्रसारण अधिकार बेचे हैं।

इन दो कंपनियों ने खरीदे प्रसारण अधिकार

क्रिकइन्फो पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, पीएसएल ने 2019 से लेकर 2022 तक के प्रसारण अधिकार 258 करोड़ रुपये में बेचे हैं। ये प्रसारण अधिकार ब्लिट्ज और टेकफ्रंट कंपनी ने मिलकर खरीदे हैं। इन दोनों ने नीलामी में पाकिस्तान की बड़ी-बड़ी कंपनियों को हराकर प्रसारण अधिकार अपने नाम किए। बता दें ब्लिट्ज एक इंटरनेशनल मीडिया मैनेजमेंट ग्रुप है वहीं टेकफ्रंट यूएई बेस्ट ग्लोबल स्पोर्ट कंपनी है। टेकफ्रंट का हेड ऑफिस चेन्नई में है। यह कंपनी क्रिकेटगेट वे नाम की अफिशल वेबसाइट चलाती है जिस पर पीएसएल के पिछले दो सीजन के मैच ऑनलाइन दिखाए गए थे। इस बार पीएसएल ने ब्लिट्ज और टेकफ्रंट को प्रसारण अधिकार बेचे हैं, हालांकि इनका कोई टीवी चैनल नहीं है मगर लाइव मैच दिखाने के लिए ये दोनों कंपनियां नया सेटअप तैयार करने में लगी हैं।

पीसीबी हुआ काफी खुश

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मनी कहते हैं, 'हमने आने वाले पीएसएल के प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग अधिकार को लेकर जो लक्ष्य बनाया था उसे सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। मैं ब्लिट्ज और टेकफ्रंट कंपनी को हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।' आपको बता दें साल 2019 में पीएसएल के शुरुआती आठ मैच पाकिस्तान में आयोजित किए जाएंगे वहीं बाकी बचे 26 मैच यूएई में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं।

दिल्ली ने लगाया दांव! IPL के लिए खरीदे टेस्ट स्पेशलिस्ट क्रिकेटर

IPL नीलामी : 42 गुना कीमत में बिका ये गेंदबाज 7 तरीके से कर सकता है गेंदबाजी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk