नगर निगम का चल रहा था काम

पादरी बाजार के मानस नगर मोहल्ले में नगर निगम की ओर से खड़ंजा और नाली का निर्माण चल रहा है जिसका ठेका विजेन्द्र राय के पास है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी विजेन्द्र ने सत्तेन्द्र को दी थी। ट्यूजडे को नाली और खड़ंजा का निर्माण कार्य चल रहा था। मोहल्ले के लोगों ने निर्माण कार्य में घटिया मैटेरियल लगाने का आरोप लगाया और काम रुकवा दिया। उनका आरोप था कि मिïट्टी भरकर खड़ंजा लगाया जा रहा जो कुछ ही दिन में धंस जाएगा और रोड बर्बाद हो जाएगी।

पथराव और हवाई फायरिंग

मोहल्ले के लोगों ने वहां काम कर रहे मजदूरों को रोक दिया और काम रुकवा दिया। ठेकेदार का आरोप है कि काम कर रहे मजदूरों को मारपीट कर भगाने का प्रयास किया गया। जानकारी पाकर सत्तेन्द्र भी मौके पर पहुंच गए और दोनों तरफ से हाथापाई के बाद ईंट पत्थर चले। आरोप है कि ठेकेदार की तरफ से हवाई फायरिंग भी की गई। पथराव में पब्लिक की तरफ से सचिन घायल हो गया जबकि ठेकेदार का मिस्त्री अर्जुन सिर पर पत्थर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचाया। सचिन की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

नगर निगम के निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार पक्ष और पब्लिक के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्षों में पथराव हुआ है लेकिन हवाई फायरिंग की बात गलत है।

परमाशंकर यादव, एसओ शाहपुर