- एक दरोगा और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग

- बेलघाट में पब्लिक ने लगाया जाम, कस्बे में किया प्रदर्शन

GORAKHPUR: अवैध खनन कराने वालों पर मजदूर को कुचलकर मार डालने का आरोप लगाते हुए पब्लिक ने प्रदर्शन किया। बेलघाट एरिया के कटया में शनिवार की सुबह डेड बॉडी मिलने से लोग आक्रोशित हो गए। अवैध खनन का विरोध करने की रंजिश में हत्या का आरोप लगाकर लोग सड़क पर उतर गए। बेलघाट में जाम लगाकर प्रदर्शन किया। एक दरोगा और सिपाही को अवैध खनन के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने कहा कि आरोपों की जांच कराई जा रही है। दरोगा और सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खनन का विरोध करता था युवक

कटया निवासी रामधनी का बेटा राम मजदूरी करता था। शुक्रवार की रात कुछ लोग उसे बुलाकर घर से ले गए। शनिवार की सुबह बालू के नीचे दबे होने की सूचना परिजनों को मिली। परिजन पहुंचे तो ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कहा कि राकेश यादव, अवधेश यादव, रमेश और सेवराम नदी किनारे अवैध खनन कराते हैं। उनका बेटा बालू खनन का विरोध करता था। इसलिए उसे कुचलकर मार डालने के बाद एक्सीडेंट का रुप दे रहे हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों के खिलाफ अवैध खनन और हत्या का मामला दर्ज कर लिया।