-राम बारात के दौरान साहू गोपीनाथ स्कूल के पास हुआ विवाद, पुलिस फोर्स तैनात

बरेली:

साहू गोपीनाथ स्कूल के पास होली के हुड़दंग में कुछ खुराफातियों ने वेडनसडे को माहौल खराब करने की कोशिश की. रामबारात निकलने के बाद पीछे आ रहे हुरियारों पर गंदा पानी डालने को लेकर मुर्गे की सराय वाली गली में विवाद के बाद पथराव हो गया. एक पक्ष घरों में बंद हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हुड़दंग काट रहे लोगों को हटाने का प्रयास किया. काफी देर बाद भी जब वे नहीं हटे तब पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया. करीब आधे घंटे में हालात काबू कर लिए गए. एसएसपी का कहना है कि बवाल के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

दोपहर को रामबारात साहू गोपीनाथ स्कूल होते हुए आगे बढ़ रही थी. रामबारात निकल चुकी थी. पीछे थोड़ी भीड़ रह गई थी. इसी दौरान कुछ खुराफातियों ने साहूगोपीनाथ से होली चौराहा रोड के बीच में मुर्गे वाली सराय वाली गली में राम बारात में शामिल लोगों पर गंदा पानी डालना शुरू कर दिया. लोगों ने विरोध किया, जिसके बाद हंगामा बढ़ गया. दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इस गली में दूसरे समुदाय के लोग रहते हैं. मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने लाठीचार्ज कर हुड़दंगियों को खदेड़ दिया.

---

दो पक्षों के लोगों में विवाद हुआ था. स्थिति को काबू में कर लिया गया है. खुराफात करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

- मुनिराज जी, एसएसपी.