-सीएम सिटी की बिजली व्यवस्था चरमराई

-शनिवार को दिनभर परेशान रहे गोरखपुराइटस

GORAKHPUR: उमस भरी गर्मी के बीच शहर में बिजली मरम्मत का कार्य पब्लिक पर भारी पड़ रहा है। शनिवार को दिनभर कई जगहों पर कटौती होने से लोग परेशान हो गए। पब्लिक का कहना है कि रात में भी बिजली कट रही है। दिन में पावर कारपोरेशन मरम्मत कार्य के लिए सप्लाई काट रहा है। बरसात के मौसम में निर्माण, सुधार और मरम्मत कार्य कराने के बजाय सीजन बीतने का इंतजार करना चाहिए। विकास नगर फीडर के बरगदवां, हैचरी से जुड़े मोहल्ले में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली कटने की सूचना दी गई थी। सूरजकुंड, दुर्गाबाड़ी में पर डबल सर्किटिंग के लिए सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली गई, जिसका असर सूरजकुंड, दुर्गाबाड़ी, अंधियारीबाग, सूर्य विहार, जटाशंकर, बहरामपुर, तिवारीपुर, गोरखनाथ, जनप्रिय विहार कालोनी सहित कई मोहल्ले में रहा। शाहपुर बिजली सब स्टेशन से जुड़े मोहल्लों में भी सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक बिजली कटने की सूचना दी गई थी। लेकिन यहां पर तय समय से अधिक बिजली कटी। दुर्गाबाड़ी, सूरजकुंड, इंडस्ट्रियल स्टेट, राजेंद्र नगर, राप्ती नगर, विकास नगर और भटहट सब स्टेशन से जुड़े मोहल्लों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली सप्लाइर्1 बंद रही।

जंफर उड़ने से हलकान हुआ शहर

बरहुआ ट्रांसमिशन केंद्र से शहर में होने वाली सप्लाई का जंफर उड़ने से पूरा शहर हलकान रहा। शुक्रवार दोपहर तीन बजे से लेकर रात नौ बजे तक बिजली की प्रॉब्लम बनी रही। बाईपास सिस्टम से दो-दो घंटे तक सप्लाई चालू करने के लिए बिजली कर्मचारी मशक्कत करते रहे। रात में 10 बजे जब जंफर ठीक हुआ तो शहर के अंदर बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी। हालांकि लोकल फॉल्ट की वजह से समस्या बनी रही।

यहां कटती रही बिजली

अंधियारीबाग, दक्षिणी हुमायूपुर, गोरखनाथ, सूरजकुंड, मोहद्दीपुर, राप्ती नगर, असुरन चौक, गीता वाटिका, कूड़ाघाट, सूबा बाजार, रानीबाग, बड़गो, नार्मल, लाल डिग्गी, तिवारीपुर सहित करीब दो दर्जन मोहल्ले प्रभावित रहे।

वर्जन

बारिश के मौसम में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। ऐसे में बिजली सप्लाई बाधित होने से परेशानी बढ़ जा रही है। शुक्रवार रात काफी देर तक सप्लाई नहीं मिली। शनिवार को दिन में कई बार बिजली आती जाती रही। शहर की बिजली व्यवस्था बदतर होती जा रही है।

पूर्णेदु शुक्ला, तारामंडल

बिजली कटौती की सूचना देने भर से क्या फर्क पड़ेगा। जो काम बरसात के पहले पूरा किया जाना चाहिए। बिजली निगम के लोग वह काम अब करा रहे हैं। बरसात में बिजली का काम हो पाएगा। नाटक-नौटंकी से कुछ नहीं हो पाएगा।

पवन शर्मा, दीवान बाजार

मरम्मत के नाम पर साल भर से कटौती हो रही है। अभी तक शहर की बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी। ऐसे हालात में कैसे मान लिया जाए कि जल्द ही सुधार हो जाएगा। बिजली तो भगवान भरोसे ही चल रही है।

राघवेंद्र सिंह, अंध्ि1ायारीबाग

घटिया ट्रांसफॉर्मर से परेशान हो रही पब्लिक

जनपद मे ट्रांसफॉर्मर जल रहे है, वहां हफ्तो बाद घटिया ट्रांसफॉर्मर लगाए जा रहे हैं, जो फिर दग जा रहे हैं। लगातार बिजली कटौती से जनता को भीषण गर्मी में काफी परेशानी हो रही है। कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहे है, जिले में अपराध चरम पर है। यह बातें जिलाध्यक्ष प्राह्लाद यादव ने कही। वह बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं से रूबरू थे।