-पब्लिक ने किया सड़क जाम, ड्राइवर दर्ज हुआ मुकदमा

-एसडीएम-सीओ सहित पहुंची पांच थानों की पुलिस फोर्स

GORAKHPUR: खजनी एसओ की जीप की टक्कर से घायल अवधेश की मौत इलाज के दौरान हो गई। मंगलवार सुबह जानकारी होने पर लोग आक्रोशित हो गए। पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया। खजनी सिकरीगंज रोड पर आवागमन ठप होते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी हरकत में आ गए। पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता देने, जीप ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े लोगों को पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने समझा-बुझाकर शांत कराया। करीब साढ़े छह घंटे तक लगे जाम में पब्लिक को काफी असुविधा उठानी पड़ी। एसओ के ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर लोगों ने जाम खत्म किया। हालांकि घटना के 24 घंटे के बाद तक एसओ अपनी जीप से दुर्घटना होने से इनकार करते रहे। एसओ ने कहा कि उनके आगे चल रहे वाहन से एक्सीडेंट होने पर वह घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गए थे।

सिर में चोट लगने से गई अवधेश की जान

एकमा निवासी अवधेश पैदल सामान खरीदने चौराहे पर जा रहा था। हनरही के पास एसओ खजनी की जीप ने उसे टक्कर मार दी। आनन-फानन में उसे लादकर पुलिस नर्सिग होम पहुंची। प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। सिर में गंभीर चोट लगने से अवधेश की जान चली गई। मंगलवार को अवधेश के मौत की सूचना से पब्लिक आक्रोशित हो गई। एसओ की जीप के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पब्लिक के प्रदर्शन करने की सूचना से पुलिस अधिकारी पहुंच गए। पब्लिक की मांग पर पीडि़त परिवार को मुआवजा देने और एसओ के ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद ही लोगों ने जाम हटाया। तीन बेटियों सहित चार बच्चों के पिता की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।