- आजाद चौक पर एक घंटे तक रखा चक्का जाम

- मंडलायुक्त को सौंपा मांग पत्र

GORAKHPUR: आजाद चौक के बडगो रोड बनाने की मांग को लेकर सोमवार को व्यापारियों और नागरिकों ने प्रदर्शन किया। आजाद चौक पर लगभग एक घंटे तक पब्लिक ने चक्का जाम रखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया और उसके बाद गौरव राय के नेतृत्व में व्यापारियों और नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त से मिला और ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि नगर निगम की लापरवाही के कारण पिछले चार से सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। बारिश के समय यह सड़क एक्सीडेंट प्वाइंट बन जाता है।

पब्लिक के पत्र का कोई नहीं लेता संज्ञान

नागरिकों ने मंडलायुक्त को बतया कि पब्लिक के कंप्लेन का किसी पर भी असर नहीं है। आजाद चौक से भव्या मैरेज तक, भव्या मैरेज हाल से हनुमान मंदिर तक कुल लगभग 200 मीटर लंबी सड़क है, लेकिन पिछले चार से यह सड़क का निर्माण कार्य के लिए एक ईट तक किसी भी जिम्मेदार की तरफ से नहीं रखा गया है। गौरव राय ने बताया कि इस रोड के निर्माण के लिए नगर निगम और स्थानीय विधायक को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन रोड नहीं बना है। जिस पर मंडलायुक्त ने तत्काल नगर आयुक्त को इस रोड का निरीक्षण करने और तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया। प्रदर्शन के समय वैभव पांडेय, मोनू निषाद, अनूप पांडेय, श्याम बर्नवाल, विष्णु पांडेय, मुकुंद त्रिपाठी, अमन राय, सुभाषचंद, रितेश बर्नवाल, सुरेंद्र सिंह, विनोद कुमार, प्रमोद सिंह आदि मौजूद थे।