-सपा और जेडीयू ने किया सपोर्ट, राहगीर हुए परेशान, पेट्रोल पंप भी बंद

PATNA: आरजेडी के बिहार बंद को लेकर लोगों में दशहत साफ देखा गया। सभी इस कदर डरे थे कि अधिकतर लोग घरों के अंदर ही रहे। राजधानी की सड़कों पर जिस तरह से आरजेडी के कार्यकताओं ने आतंक मचाया उससे कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है और राहगीर परेशान हुए। खासकर पार्टी की दशहत शहर के सभी पेट्रोल पंप के मालिकों पर देखने को मिला। सभी ने देर शाम तक पैट्रोल पंपों को बंद रखा। कई लोग पेट्रोल पंप के बार घंटों इंतजार करते देखे गए।

एंबुलेंस को भी नहीं मिली तेल

बंद के एक दिन पहले लालू यादव ने एंबुलेंस, स्कूल और दवा जैसी जरूरी चीजों को बंद से मुक्तरखने की बात कही थी, पर पेट्रोल पंप बंद होने से कई एंबुलेंस को बोरिंग रोड चौराहा स्थित पेट्रोल पंप ने तेल नहीं दिया। बार-बार आग्रह करने के बाद भी कार्यकताओं के डर से तेल नहीं देने की बात कही गई। दूसरी ओर, स्वत: स्कूल बंद कर दी गई। सुबह से ही नियोजित प्लान के तहत शहर के तमाम पेट्रोल पंपों को कार्यकताओं ने डंडे के बल पर पहले बंद कराया, फिर दुकानों पर धावा बोला। दुकानदारों और पेट्रोल पंप कर्मियों के बीच बकझक भी देखने को मिली।

पेट्रोल पंप अगर खोलते तो आरजेडी के कार्यकर्ता बाद में भी हमें पीटते, इसलिए पेट्रोल नहीं दे सके ।

-पेट्रोल पंप मैनेजर