PATNA : लोक निवेश बोर्ड (पीआईबी) ने बुधवार को पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट पर मुहर लगा दी। अब केंद्रीय कैबिनेट को मंजूरी के लिए यह प्रस्ताव भेजा जाएगा। पिछले साल 25 सितंबर को राज्य कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दी थी। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव और पीएमआरसी के सीएमडी चैतन्य प्रसाद ने बताया कि शीघ्र ही केंद्रीय कैबिनेट को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

जल्द होगा भूमि का अधिग्रहण

सरकार ने शिलान्यास की तैयारियों के लिए भूमि अधिग्रहण की कवायद भी शुरू कर दी है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने पटना डीएम को पत्र लिखकर अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में राजस्व पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम गठित करने का निर्देश दिया है। कहा है कि टीम के सदस्यों का नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर सूचित करें। यही नहीं, डीएम को पटना मेट्रो का डीपीआर भेजकर प्रस्तावित 32 किमी रूट पर अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कराने का आग्रह किया है।