सुबह तीन बजे तक डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के पास आते रहे फोन

PATNA: डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के फोन पर लोगों के फोन लगातार आ रहे हैं। शनिवार को देर रात तक फोन घनघनाते रहे। सुबह तीन बजे तक फोन आते रहे, यानी रात भर पटना सहित पूरा बिहार सवालों से घिरा रहा। डरा रहा। सहमा रहा। सबकी नींद उड़ी रही। अफवाहों के मैसेज ने लोगों को रात भर ठीक से सोने नहीं दिया। लोग रविवार को भी दिन भर फोन करते रहे और सवाल पूछते रहे। हर मिनट पर फोन आ रहे हैं। जवाब देने के लिए लोगों को बिठाया गया है। सबसे ज्यादा सवाल ये पूछे जा रहे हैं कि फिर कब आएगा भूकंप? सबको जवाब दिया जा रहा है। समझाया जा रहा है कि पैनिक ना हों। हां एलर्ट जरूर रहें।

ऐसे-ऐसे सवाल

- भूकंप फिर कब आएगा?

- फोन नंबर क्यों जारी किया है आपदा डिपार्टमेंट ने जब भूकंप कब होगा बता ही नहीं सकते ?

- पानी पीएं कि नहीं? क्या पानी भी जहर हो गया है?

-हमलोग पार्क में डर से बैठे हुए हैं। पानी का टैंकर भेज दीजिएगा?

- हमारे घर की दीवार में क्रेक आ गया है। घर के अंदर जाएं या नहीं?

-चांद उल्टा दिख रहा? कुछ अनहोनी तो नहीं होगी?

-हम पेड़ के नीचे आ गए हैं, फिर भूकंप आने से पेड़ तो नहीं गिरेगा ना?

- और कितनी बार आएगा भूकंप?

- कब तक घर से बाहर रहना पड़ेगा?

- मैं बीआईटी से बोल रहा हूं। भूकंप का टाइम पहले क्यों नहीं बता देते? साइंस इतना डेवलप कर गया है और आप लोग.?

- मेरे मोहल्ले के हर आदमी को चक्कर आ रहा है। क्या करें?