LUCKNOW (4 Jan): यूपी पुलिस की ट्विटर सेवा पब्लिक में अपना विश्वास जमाने में सफल रही है. यूपी पुलिस द्वारा जारी सालाना ब्योरा इसकी तसदीक करते हैं. ट्विटर सेवा के जरिए वर्ष 2017 में 225858 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 79761 शिकायतें कार्यवाही योग्य थीं. इन शिकायतों को संबंधित जिलों में भेजकर जरूरी कार्रवाई कराई गई. करीब 92 परसेंट शिकायतों का निस्तारण हो चुका है।

 

दर्ज कराईं 434 एफआईआर

जारी आंकड़ों पर गौर करें तो ट्विटर सेवा को एफआईआर दर्ज न होने की साल भर में 434 शिकायतें प्राप्त हुईं. इन सभी मामलों में फौरन एफआईआर दर्ज कराई गईं. इसके अलावा पासपोर्ट सत्यापन के मामले, एनआरआई प्रकरण में प्राप्त शिकायत, घरेलू/विदेशी पर्यटकों के साथ छोड़छाड़/मारपीट की कार्यवाही, ट्रैफिक/जाम में फंसे लोगों की शिकायत, ट्रेन में यात्रा के समय तमाम शिकायतों पर संबंधित जिलों को भेजकर तुरंत कार्रवाई कराई गई।

 

साइबर सिक्योरिटी के बिना खतरनाक साबित होंगी बैंकिंग Apps और डिजिटल वॉलेट!

 

90 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मारपीट, बदसलूकी व भ्रष्टाचार की भी लोगों ने खुलकर शिकायत की. इन शिकायतों पर प्रदेश भर में 90 पुलिसकर्मी सस्पेंड किये गए जबकि, 22 को लाइनहाजिर किया गया. 18 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई जबकि, 170 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिये गए

 

 यूपी पुलिस की टि्वटर सर्विस ने जीता जनता का दिल! क्‍या आपका भी....?

 

UP एटीएस ने फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाने वाले बांग्लादेशी को किया अरेस्ट

 

शिकायत निस्तारण में अव्वल

-नोएडा

-गाजियाबाद

-वाराणसी

-बरेली

 

शिकायत निस्तारण में फिसड्डी

-बलरामपुर

-फैजाबाद

-शाहजहांपुर

National News inextlive from India News Desk