सेक्युलर के नाम पर राजनिति

बीजेपी के यूपी प्रभारी अमित शाह ने कहा है कि जनता की एक वोट दो काम करेगी. एक तो नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का और दूसरा सूबे की सरकार को गिराने का. सेक्युलर के नाम पर राजनीति करने वाली समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) व कांग्रेस ने बहुसंख्यक हिंदुओं को देश में दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया है. उत्तर प्रदेश (यूपी) तक सिमटी सपा व बसपा चुनाव बाद कांग्रेस से वोटरों का सौदा करती है.

सपा, बसपा के हाथों यूपी का विनाश

एक पैलेस में ठाकुर, दलित, गुर्जर बिरादरी के लोगों से संवाद में उन्होंने कहा कि सपा, बसपा के हाथों यूपी का विनाश हुआ है. दोनों दलों ने हमेशा कांग्रेस से वोटरों का सौदा किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भलाई के लिए जातिवाद से ऊपर उठकर मतदान करना होगा. उन्होंने कहा कि देश की कोई भी सरकार यूपी के बगैर नहीं बन सकती है. जनता को सपा, बसपा के चक्रव्यूह से निकलकर नया इतिहास रचना होगा. बीजेपी सर्व समाज के हित और सभी का विकास चाहती है. इस समय पूरा देश मोदीमय हो गया है.

दलित समाज पर फोकस

फ्राइडे की शाम कान्हा फार्म में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में अमित शाह ने दलित समाज को पार्टी से जोड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए. वेस्ट यूपी की 14 सीटों पर फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि यदि दलित समाज उनके साथ आ गया तो जीत सुनिश्चित है और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता.

एक तीर से दो निशाने

उन्होंने यह भी कहा कि यदि केंद्र में मोदी सरकार बनती है तो यूपी में 'मुल्ला मुलायम' की सरकार नहीं बच पाएगी. एक तीर से दो निशाने लगेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी प्रत्याशी कुंवर भारतेंद्र सिंह के चुनाव में जी-जान से जुटे रहने के निर्देश दिए. प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कटारिया, नीरज शर्मा, दीपक गर्ग मोनू आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुमन त्यागी ने तथा संचालन डा. नवनीत गर्ग एवं पूर्व विधायक ओमप्रकाश सिंह ने किया.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk