कज्जाकपुरा का मामला, मौके पर पहुंची पुलिस ने एक को हिरासत में लिया

VARANASI

बिजली बिल की गड़बड़ी को लेकर कज्जाकपुरा बिजली विभाग कार्यालय में शुक्रवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी को भी रोका था। विभाग के नगर विद्युत वितरण खंड तीन कज्जाकपुरा में कोनिया निवासी कन्हैया सोनकर दोपहर बाद पहुंचे थे। उनका आरोप था कि आठ अक्टूबर को 8070 रुपये बकाया जमा किया था लेकिन शुक्रवार को बिल आया तो जमा पैसा भी घटाया नहीं गया था यानी बढ़कर बिल आ गया। परेशान उपभोक्ता इसकी शिकायत करने के लिए कार्यालय पहुंचा। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे बिल संशोधन के नाम पर कभी इस कुर्सी तो कभी उस कुर्सी पर दौड़ाया गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस दौरान बिजली कर्मियों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और मारापीटा भी। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग बड़ी तादाद में कार्यालय को घेर लिया। मौके पर अधिशासी अभियंता मनोज गुप्ता भी आदमपुर एसओ के साथ पहुंचे। लोगों ने पुलिस की गाड़ी को रोक लिया था। रात तक दोनों पक्षों की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी। घटना की बाबत अधिशासी अभियंता मनोज गुप्ता ने मारपीट की घटना से इंकार किया। कहा कि शिकायतकर्ता के नशे में होने की आशंका कर्मियों ने जाहिर की।