RANCHI : मौसीबाड़ी इलाके में महिला समिति द्वारा बनाए जा रहे शौचालयों में घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है। शनिवार को इसे लेकर उन्होंने न सिर्फ हंगामा किया, बल्कि शौचालय बनाने का काम भी बंद करा दिया। इसके बाद पार्षद किरण देवी और सिटी मैनेजर शशि को इसकी जानकारी उन्होंने दी।

खुद बनाएंगे टॉयलेट

लोगों ने कहा कि वे अपने घरों में खुद टॉयलेट का निर्माण करेंगे। उनका कहना था कि महिला समिति टॉयलेट बनाने में घटिया मैटेरियल्स लगा रही है। ऐसे में इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। मौके पर पार्षद ने लोगों को समझाने की काफी कोशिश की, पर वे मानने को तैयार नहीं थे। विरोध करने वालों में पप्पू कुमार, बजरंग महली, छोटेलाल, पिंटू राम, सुमित्रा देवी, मंजू देवी, जगन्नाथ साव के अलावा मौसीबाड़ी कल्याण समिति के लोग थे।

मार्च तक हासिल करना है टारगेट

पार्षद किरण देवी ने कहा कि नगर विकास विभाग ने मार्च तक हर हाल में शौचालय निर्माण का टारगेट पूरा करने का निर्देश मिला है। ऐसे में जो लोग खुद से टॉयलेट बनाने के इच्छुक नहीं है, उनके घर पर इसके निर्माण का जिम्मा महिला समिति को सौंपा गया है।