लोक सेवा आयोग 2013 की भर्ती 2017 में भी नहीं कर पाया है पूरी

सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा एवं अवर अभियंता परीक्षा का मामला

ALLAHABAD: चार वर्ष तक इंजीनिय¨रग की मोटी-मोटी किताबों में दिमाग खपाकर स्नातक (बीटेक) बने युवाओं का दिमाग अब लोक सेवा आयोग कुंद कर रहा है। आयोग अभी तक सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा 2013 की सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा और अवर अभियंता 2013 भर्ती परीक्षाओं को पूरी नहीं कर सका है। विभाग की लेटलतीफी का आलम ये है कि अब कई अभ्यर्थियों पर ओवरएज होने की तलवार लटक गई है।

2016 में हुई थी लिखित परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा वर्ष 2013 की राज्य अभियंत्रण सेवा भर्ती की लिखित परीक्षा अप्रैल 2016 में ली गई। अवर अभियंता 2013 की लिखित परीक्षा भी मई 2016 में करवाई गई। लेकिन परिणाम अब तक घोषित नहीं किया गया है। इससे अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है। कई बार वे प्रदर्शन भी कर चुके हैं। उनका कहना है कि किसी भी परीक्षा का परिणाम चार से छह वर्ष के अंतराल पर निकलता है तो हताशा का स्तर बढ़ता है। आयोग के अधिकारी भी देरी को लेकर जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

50 फीसदी हो गये ओवरएज

परीक्षा में शामिल रहे विनय सिंह बताते हैं कि सहायक अभियंता के लिये उम्र सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित थी। अवर अभियंता के लिये 18 से 40 वर्ष उम्र सीमा थी। सहायक अभियंता के लिये दूसरी जगहों पर उम्र सीमा 30 वर्ष ही है। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले करीब 50 फीसदी परीक्षार्थी पहले ही ओवरएज हो चुके हैं। उन्हें इसी परिणाम से नौकरी मिलने की आस है।

लेटलतीफी का है पुराना इतिहास

2011

में घोषित किया गया था राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2007 का परिणाम, लिखित परीक्षा फरवरी 2008 में ली गई थी

2016

में आया था वर्ष 2011 परीक्षा का परिणाम, लिखित परीक्षा जनवरी 2012 में करवाई गई थी

2012-13

में घोषित किया गया था वर्ष 2008 का परिणाम, लिखित परीक्षा अगस्त 2008 में ली गई थी

---------------

2004

में घोषित किया गया था अवर अभियंता 1998 की भर्ती परीक्षा का परिणाम

2008

में घोषित किया गया 2004 की भर्ती परीक्षा का परिणाम

2010

में घोषित किया गया 2005 की भर्ती परीक्षा का परिणाम

2015

में घोषित किया गया 2008 की भर्ती परीक्षा का परिणाम

इन बातों पर करें गौर

2013

के दिसंबर में आया सहायक अभियंता परीक्षा का विज्ञापन

07

हजार के लगभग परीक्षार्थी हुए इसमें शामिल

936

है खाली पदों की संख्या

2014

के जनवरी में आया था अवर अभियंता परीक्षा का विज्ञापन

08

हजार के लगभग परीक्षार्थी हुये इसमें शामिल

2400

पदों के लिये करवाई गई थी परीक्षा

2013 की भर्ती परीक्षा का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया। जबकि सहायक अभियंता के लिये परीक्षा देने वालों में एनआईटी और आईआईटी जैसी जगहों से सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाले शामिल हैं।

विनय सिंह

वर्ष 2013 के अभ्यर्थियों के परिणाम के लिए निरंतर इंक्वायरी ऑफिस में कॉल करते रहे। जवाब में बताते हैं कि परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है। अवर अभियंता की नियुक्ति सिंचाई विभाग में होनी है।

मयंक त्रिपाठी

सहायक अभियंता के तहत सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, लघु सिंचाई आदि विभागों में नियुक्ति होनी है। इसके बाद इंटरव्यू भी होना है। हमें तो कुछ समझ ही नहीं आ रहा क्या करें।

हिमांशु सिंह