लोक सेवा आयोग ने दोबारा करवाई 19 जून की परीक्षा

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) इलाहाबाद की पीसीएस मेंस 2017 की परीक्षा तकरीबन 2222 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी है। सैटरडे को हुई पीसीएस मेंस की अंतिम परीक्षा के साथ ही यह क्लियर हो गया कि इस बार कितने परीक्षार्थियों ने पीसीएस मेंस का एग्जाम छोड़ा है। जानकारों की मानें तो दो हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों का परीक्षा छोड़ना अपने आप में आश्चर्य का विषय है। इससे पहले शायद ही ऐसा हुआ हो, जब इतनी संख्या में पीसीएस मेंस का एग्जाम परीक्षार्थियों ने छोड़ा हो।

14,032 मेंस के लिए हुए थे सफल

सैटरडे को सभी परीक्षार्थियों के लिए कॉमन एग्जाम सामान्य हिन्दी और निबंध की परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों की संख्या 13,664 थी। इसमें से 11,810 यानि 86.43 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 1854 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। गौरतलब है कि यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री 2017 का परिणाम 19 जनवरी को घोषित किया था। उस समय आयोग की ओर से जारी सूचना में बताया गया था कि प्री के रिजल्ट में 677 रिक्तियों की सापेक्ष कुल 14,032 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। हालांकि, जब मेंस के आवेदन की बात आई तो इन 14,032 अभ्यर्थियों में साढ़े तीन सौ से ज्यादा ने आवेदन की प्रक्रिया ही पूरी नहीं की। ऐसे में आवेदन न करने वाले और सैटरडे को परीक्षा छोड़ने वालों की कुल संख्या 2222 पहुंच गई।

शुरू से ही रहा विवाद

- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीसीएस प्री 2017 में शामिल सवालों के जवाब बदलने को कहा था

- इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद यूपीपीएससी की ओर से 17 मई को होने वाली पीसीएस (मुख्य) परीक्षा को टाल दिया गया था

- इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी करने में लेटलतीफी हुई थी

- 17 मार्च को प्रस्तावित मुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव कर इसे 17 मई किया गया था

- सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिलने के बाद यूपीपीएससी ने तीसरी बार पीसीएस मेंस 2017 की डेट घोषित की थी

- परीक्षा पहले 18 जून से 06 जुलाई के मध्य इलाहाबाद एवं लखनऊ जनपद में होनी थी

- 19 जून को सामान्य हिन्दी के पेपर में निबंध का पर्चा बंट जाने के कारण परीक्षा को कैंसिल करना पड़ा

- 07 जुलाई को दोबारा 19 जून वाली परीक्षा का आयोजन किया गया।

- परीक्षा दो पालियों में सुबह 09:30 से दोपहर 12:30 एवं दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे के मध्य करवाई गई।

- प्रारम्भिक परीक्षा 24 सितम्बर 2017 को हुयी थी

- 21 जिलों में करवायी गयी थी प्री की परीक्षा

- प्री परीक्षा में कुल 4,55,297 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था

- इसमें से 2,46,654 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे।

मेंस के आवेदन के समय ही साढ़े तीन सौ से ज्यादा ने आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं की थी। उन्हें ऑनलाइन आवेदन की हार्डकापी न जमा करने के कारण अनर्ह घोषित कर दिया गया था।

जगदीश, सचिव, लोक सेवा आयोग