-अहिरवां चौकी का मामला, हादसे को गंभीरता से न लेना भारी पड़ा

-पुलिस चौकी के पास हादसे में अधेड़ घायल हुआ था, पुलिस के मदद न करने पर भड़की पब्लिक

-पुलिस चौकी का बोर्ड, कुर्सी और मेज को तोड़ दिया, चकेरी इंस्पेक्टर ने मौके पर जाकर स्थिति को संभाला

KANPUR : चकेरी में शुक्रवार को रोड एक्सीडेंट को गंभीरता से न लेना पुलिस को भारी पड़ गया। हादसे में घायल अधेड़ को पुलिस से मदद न मिलने से इलाकाई लोग भड़क गए। गुस्से में लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर तोड़फोड़ कर दी। जिससे सहमे मुंशी समेत पुलिस कर्मी चौकी से भाग गए। सूचना पर चकेरी इंस्पेक्टर ने फोर्स समेत मौके पर जाकर स्थिति को संभाला। जिसके बाद घायल को नर्सिगहोम में एडमिट कराया है। पुलिस ने चौकी में तोड़फोड़ करने वाले आधा दर्जन युवकों को चिंहित भी कर लिया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही है।

अहिरवां में रहने वाले रामबाबू प्राइवेट जॉब करते है। वो शुक्रवार को बाइक से रामादेवी जा रहे थे कि अहिरवां चौकी के चंद कदम दूर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे रामबाबू गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देख इलाकाई लोगों ने पुलिस चौकी में जाकर सूचना दी, लेकिन वहां पर मौजूद सिपाही के अकेले होने का हवाला देकर घटना स्थल पर जाने से मना कर दिया। जिससे भड़के इलाकाई लोगों ने सिपाही से कहासुनी हो गई। इलाकाई लोगों ने उसकी आला अफसरों से शिकायत करने की घुड़की दी, लेकिन इसके बाद भी उसने घटना स्थल पर जाने से मना कर दिया। जिससे उनका पारा और चढ़ गया। गुस्से में लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर तोड़फोड़ शुरु कर दी। लोगों ने पुलिस चौकी का बोर्ड, कुर्सी और मेज को तोड़ दिया। उनके गुस्से से घबराया सिपाही जान बचाने के लिए वहां से भाग गया। उसकी सूचना पर चकेरी इंस्पेक्टर फोर्स समेत मौके पर पहुंचे। जिसके बाद स्थिति को संभाला जा सका। इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी का कहना है कि कुछ हमलावरों को चिंहित कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।