कुछ ऐसा हुआ मामला
इन्होंने सुलभ शौचालय का इस्तेमाल किया। अब इसके इस्तेमाल के लिए उन्हें 5 रुपये का पेमेंट करना था। इतने में इन्होंने अपने जेब से चेक निकाली और पब्लिक ट्वॉयलेट के नाम पर 5 रुपये की चेक काट दी। दरअसल ये मामला है मदुरै का। यहां एक शख्स ने पब्लिक ट्वॉयलेट का इस्तेमाल किया। इसके बाद इनसे वहां के पैसे देने को कहे गए।

थमा दी 5 रुपये की चेक
फिर क्या था, उन्होंने पब्लिक ट्वॉयलेट के मालिक को 5 रुपये की चेक थमा दी। फिलहाल ये चेक इस समय फेसबुक पर बुरी तरह से वायरल हो रहा है। फेसबुक पर इसको Brm Muralidharan नाम के एक व्यक्ित ने पोस्ट किया है। वैसे अभी पूरी तरह से ये मालूम नहीं पड़ सका है कि ये चेक असली था या नकली। इसके अलावा इस चेक का इस्तेमाल हुआ भी है या नहीं।   

पढ़ें इसे भी : ये म्यूजिक सुनते ही 8 मिनट के अंदर आ जाएगी नींद

ऐसी थी चेक की डीटेल
चेक की डीटेल के बारे में बताया गया है कि ये 30 नवंबर को तैयार किया गया है। इसके साथ ही ये एचडीएफसी बैंक का है। इसको सार्वजनिक ट्वॉयलेट के नाम पर जारी किया गया है। अब फिलहाल इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है कि ये चेक असली है या नकली। इस चेक को भुनाया गया भी, या नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि ये चेक आजकल के हालातों का बिल्कुल परफेक्ट नमूना है। आजकल आम लोग जिस तरह से परेशान हैं, उसका सबसे सटीक उदाहरण है ये।  

पढ़ें इसे भी : फरारी की ऐसी चाहत, शौक-शौक में खरीद डाली 330 करोड़ की कारें

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk