- 684 फ्लैट्स का निर्माण हो रहा

- 2 साल पहले तैयार हुआ था प्रस्ताव

- 2 साल बाद मिलेगा कब्जा

- 9 मंजिला इमारत बिल्डिंग होगी

-16 दुकानों का किया जाएगा एलॉटमेंट

-12.50 लाख एक दुकान की कीमत

-11 दिसंबर से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

- नगर निगम की औरंगाबाद आवासीय योजना का मामला

- फ्लैट्स और दुकानें मिलाकर अभी तक 450-500 फॉर्म लिए गए

LUCKNOW : नगर निगम की ओर से औरंगाबाद आवासीय योजना की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी गई है। अब लोग 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अभी तक रजिस्ट्रेशन की बहुत बेहतर स्थिति नहीं रही है। इसकी वजह से ही डेट बढ़ाई गई है।

पैसा जमा करने में पीछे

नगर निगम की ओर से फ्लैट्स और दुकानों के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में लोग फॉर्म तो खरीद रहे हैं, लेकिन पैसा जमा करने में बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। इसकी वजह से निगम अधिकारी थोड़ा परेशान जरूर हैं। निगम अधिकारियों ने संभावना जताई थी कि 31 जनवरी तक आवेदकों की ओर से जमा की जाने वाली राशि के आंकड़े में सुधार आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

684 फ्लैट्स, 16 दुकानें

नगर निगम ने अपनी पहली औरंगाबाद आवासीय योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू की है। इस योजना के तहत करीब 684 फ्लैट्स का निर्माण कराया जाना है, वहीं निगम के जोन आठ के तहत आने वाली बिजनौर क्रासिंग (आशियाना क्षेत्र) के पास निर्मित 16 दुकानों के रजिस्ट्रेशन के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। दोनों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की लास्ट डेट 31 जनवरी रखी गई थी।

करीब 450-500 आवेदन

फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन संख्या को लेकर बात की जाए तो अभी तक 450 से 500 के आसपास फॉर्म बिके हैं। इन फ्लैट्स की कीमत करीब 13.55 लाख से 65 लाख रुपये तक रखी गई है। फ्लैट्स की कीमत के कारण भी लोग खासी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

फ्लैट्स का विवरण एक नजर में

टाइप संख्या कीमत (लाख)

एचआईजी टाइप ए 48 फ्लैट 72.56

एचआईजी टाइप बी 324 फ्लैट 75.90

एमआईजी 112 फ्लैट 42.10

एलआईजी 166 फ्लैट 32.34

ईडब्ल्यूएस 32 फ्लैट 13.55

वर्जन

आवासीय योजना की रजिस्ट्रेशन डेट को फिलहाल 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। पहले रजिस्ट्रेशन की डेट 31 जनवरी थी। उम्मीद है अधिक से अधिक लोग आकर रजिस्ट्रेशन करवाएंगे।

एसके जैन, प्रोजेक्ट मैनेजर, नगर निगम