>-भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे ने कानपुर में कहा, पूरा देश पीएम के साथ

KANPUR : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो नोट बंदी का फैसला किया है, उसका परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेगा। अभी देश बदल रहा है इसलिए पब्लिक को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि पब्लिक भी मोदी के साथ है। यही कारण है कि विरोधियों की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है। यह बातें संडे को पनकी इण्डस्ट्रियल स्टेट में एक कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे ने कही।

देशहित में सब किया स्वीकार

इस मौके पर अन्य सांसदों ने भी कहा कि नोट बंदी से जो तकलीफ हुई उसे पब्लिक ने देश हित में स्वीकार कर लिया। विरोधी पार्टियां हल्ला मचा रही है लेकिन उन्हें पब्लिक ने जरा भी समर्थन नहीं दिया। कार्यक्रम को आरा के सांसद आरके सिंह, हौशंगाबाद के सांसद राव उदय प्रताप सिंह, उज्जैन के सांसद चिंतामणि मालवीय, हमीरपुर के सांसद पुष्पेन्द्र चंदेल, संत कबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी व डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल ने संबोधित किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अटल प्रताप ने बुंदेलखण्ड के लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का आह्वान किया।