SDO करेंगे inspection

मीटिंग में डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने सभी पूजा कमिटी को अपने वोलेंटियर्स की लिस्ट मोबाइल नंबर के साथ अवेलेबल कराने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर कोई घटना होती है तो इन वोलेंटियर्स की जिम्मेवारी होगी कि वे एडमिनिस्ट्रेशन को इसकी सूचना दें। इसके अलावा रात में प्रतिमा की सेफ्टी भी वोलेंटियर्स के जिम्मे होगी और पंडाल के आस-पास साफ-सफाई का जिम्मा भी पूजा कमिटियों की ही होगी। हालांकि एसडीओ हर जगह इंस्पेक्शन करते रहेंगे। इस मौके पर सेंट्रल दुर्गापूजा कमिटी के जेनरल सेक्रेटरी रामबाबू सिंह ने कहा कि पूजा पांच अक्टूबर से स्टार्ट होगी और विसर्जन 14 अक्टूबर को होगा। कमिटी के प्रेसिडेंट ताराचंद मोहंती ने 18 विसर्जन घाटों की साफ-सफाई की जुस्को व एमएनएसी से भी मांग की।

देर रात लाउड स्पीकर पर रोक

पूजा के दौरान रात में लाउड स्पीकर बजाने पर भी रोक रहेगी। डीसी अमिताभ कौशल के साथ ही एसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने कहा कि रात 10 बजे के बाद अगर कहीं लाउड स्पीकर बजता पाया गया तो उसे सीज कर लिया जाएगा। रात में धीमी आवाज में भी बजाने पर रोक रहेगी। इस दौरान पूजा कमिटी मेंबर्स ने पानी, बिजली, रोड व अन्य व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की। पूजा के दौरान पटाखा फोडऩे पर भी रोक लगाने की मांग की गई। इस मौके पर डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी, एसडीओ, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के अलावा अन्य पदाधिकारी प्रजेंट थे।

Report by :jamshedpur@inext.co.in