JAMSHEDPUR: इंटरनेशनल स्तर पर लेदर के बिजनेस में अपनी पहचान बनाने वाले श्रीलेदर्स ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगो को दुर्गापूजा के सांस्कृतिक महत्व से अवगत कराने का बीड़ा उठाया है। श्रीलेदर्स के ओनर शेखर डे ने इसके लिए बिष्टुपुर स्थित कमानी सेंटर से 'पूजा रथ' को रवाना किया है, जो चार अक्टूबर तक शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगा। रथ पर कोलकाता से आए छह ढाकी दुर्गापूजा के दौरान गूंजने वाली ध्वनि से लोगों को झंकृत करेंगे, जबकि चार नर्तकियां मां के आगमन का आवाहन करने वाले गीतों की धुन पर नृत्य प्रस्तुत करेंगी। इस अवसर पर शेखर डे ने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को पूजा की संस्कृति से रुबरु कराना है। यह रथ शहर के अलावा सरायकेला, हाता, ति¨रग तक जाएगा। उन्होंने कहा कि हम बिजनेस के साथ साथ अपनी संस्कृति और उत्सव के वास्तविक जड़ों से लोगों को अवगत कराना चाहते हैं, ताकि आधुनिकता की आंधी में लोग इसे भूल न जाएं।

पूजा पर लांच हुए नए प्रोडक्ट

बिष्टुपुर के कमानी सेंटर स्थित श्रीलेदर्स के शोरूम में इस वर्ष दुर्गापूजा को लेकर लेडीज, जेंट्स व बच्चों के लिए कई आकर्षक रेंज उपलब्ध कराया गया है, श्रीलेदर्स के जीएम तुषार के सरकार ने बताया कि लेडीज, जेंट्स व बच्चों के जूते के अलावा बैग व एसेससरीज के ढेरों आइटम सिर्फ पूजा को ध्यान में रखकर लाए गए हैं। इनकी कीमत क्99 रु। से लेकर ख्भ्00 रुपये तक है। लोगों की पसंद को देखते हुए हर एक आइटम को प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने बताया कि लेडीज के लिए खास कर पार्टी फूटवीयर, केसुअल शूज, स्पोर्टस शूज, हिल शूज, सेंडल, फ्लेट सेंडल, बाथरुम स्लीपर, ऑफिस शूज व मेडिकेटेड शूज लाया गया है। जेंट्स के लिए भी ऑफिस शूज, कॉपरेट शूज, फॉमल शूज, केसुअल शूज, स्पोर्टस शूज, स्लीपर, चप्पल, सेंडल आदि उपलब्ध हैं। इसके अलावा बच्चों के लिए भी भारी रेंज उपलब्ध कराया गया हैं। वहीं एसेससरीज में लेडीज बैग, क्लच बैग, म्मास बैग, स्लीग बैग, लेदर गिफ्ट आइटम, वोलेट, मोबाइल पाउच, स्कूल बैग, शौक्स, एक्जीक्यूटीव बैग, बैक पैक, लैपटॉप बैग की विशाल रेंज उपलब्ध है।