ranchi@inext.co.in
RANCHI :
लोक आस्था के पर्व छठ को लेकर बाजार भी सजकर तैयार है। कहीं मुजफ्फरपुर से गागल नींबू की खेप पहुंच रही है तो कहीं नारियल की खेप। पूरा अपर बाजार छठ पूजा की पूजन सामग्रियों को लेकर सज चुका है। इसके साथ ही महावीर चौक, कचहरी चौक, कोकर बाजार, डोरंडा, सेक्टर-2, गोंदा टाउन, न्यू मार्केट रातू रोड, बरियातू आदि इलाकों में भी अस्थाई दुकानें लग गई हैं। एक तरफ घाटों की साफ सफाई की तैयारी चल रही है तो दूसरी तरफ श्रद्धालु पूजा की तैयारी में जुटे हुए हैं। घाटों की साफ सफाई को लेकर पूजा समितियों ने भी काम तेज कर दिया है।


कीमत बढ़ी पर डिमांड कम नहीं

लोक आस्था के पर्व छठ में बांस से बने सूप और दऊरा की बिक्री काफी होती है। बाजार में कई तरह के सूप और दऊरा मिल रहे हैं। सूप की कीमत जहां 40 रूपए से लेकर 60 रूपए के बीच हैं वहीं दऊरा की कीमत 60 रूपए से लेकर 100 रूपए है।

बढ़ गई केले की कीमत

दो दिन पहले डेली मार्केट में केले की कांदी की कीमत 250 रूपए से लेकर 300 रूपए के बीच थी जो अब 350 रूपए से लेकर 400 तक पहुंच चुकी है। दुकानदारों का कहना है कि कीमत छठ पर्व को लेकर एक दिन के बाद बढ़ने के आसार हैं क्योंकि छठ पर्व में केले की कांदी की ज्यादा डिमांड रहती है।


ड्राई फ्रुट की भी डिमांड

हालांकि ड्राई फ्रूट का बाजार बीते साल की तुलना में इस साल थोड़ा महंगा हैं फिर भी बाजार में रौनक दिखाई दे रही है। छठ पूजा की समाग्रियों में मुख्य रूप से सिंदूर, सुपारी, सौंफ, कैराव, धूप आंवला, लाल धान,हल्दी के साथ साथ ड्राईफ्रूट में काजू, किशमिश की भी खरीदारी कर रहे हैं।


1500 से 1800 रुपए सैकड़ा बिक रहा गागल नींबू

अपर बाजार में गागल नींबू बड़ी मात्रा में बिहार के मुजफ्फरपुर से आ चुके हैं। जिसकी कीमत 1500 रूपए से लेकर 1800 रूपए प्रति सैंकड़ा है। जबकि नारियल की कीमत प्रति नारियल 20-22 रूपए हैं। आम की लकड़ी स्थानीय बाजार में आम की लकड़ी 20 रुपए किलोग्राम मिल रही है। जबकि गन्ना 40 रूपए जोड़ा मिल रहा है।


क्या है कीमत

धूप- 60 रूपए किलो

सिन्दूर- 200 रूपए किलो

सुपारी- 500 रूपए किलो

लोंग- 800 रूपए किलो

काजू- 1000 रूपए किलो

अखरोट- 250 रूपए किलो

किशमिश- 400 रूपए किलो

मखाना- 600 रूपए किलो

सौंफ - 200 रूपए किलो

छुआड़ा- 150 रूपए किलो

गड़ी- 250 रूपए किलो

डाब- 22 रूपए पीस

लाल धान चावल 50 रुपये के 250 ग्राम

हल्दी 5 रुपए पीस

गन्ना - 40 रूपए जोड़ा