स्पोट्र्सऑनअर्थ में पुजारा शीर्ष दस में

अमेरिका की एक खेल वेबसाइट ने भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को खेलों में निवेश के हिसाब से संभावित शीर्ष दस विकल्प में शामिल किया है. वेबसाइट ने सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज को ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर नेमार और तीन बार फॉर्मूला वन चैंपियन जर्मनी के सबेस्टियन वीटल के साथ जगह दी है.

बड़े स्कोर बनाने की पुजारा की खूबी

वेबसाइट स्पोट्र्सऑनअर्थ डॉट कॉम ने 'टॉप 10 स्पोट्र्स प्रो स्टॉक ऑप्शंस' शीर्षक के तहत लिखा है कि सचिन तेंदुलकर के जल्द ही संन्यास लेने के कारण भारतीय क्रिकेट बदलाव के दौर से गुजर रहा है और 25 वर्षीय पुजारा संभावित निवेशकों को एक अच्छा विकल्प मुहैया कराते हैं. 'द विक्ट्री सीजन' और 'द हाउस डैट रथ बिल्ट' जैसी किताबों के लेखक और द न्यूयार्क टाइम्स तथा ईएसपीएन डॉट कॉम के लिए नियमित रूप से लिखने वाले रॉबर्ट वेंसट्रॉब ने बड़े स्कोर बनाने की पुजारा की खूबी के बारे में लिखा है और उन्हें शीर्ष 10 पेशेवर स्टॉक विकल्प में आठवें स्थान पर रखा है. इस सूची में 21 वर्षीय नेमार शीर्ष पर हैं.

आठ दोहरे शतक व तीन बार 300

वेंस्ट्रॉब ने लिखा कि क्रिकेट के माइकल जॉर्डन सचिन तेंदुलकर संन्यास ले रहे हैं और दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 33 बरस के होने वाले हैं. चतुर निवेशक अपना पैसा अगले भारतीय कप्तान के भविष्य पर लगा सकता है जिसे मैदान पर अच्छी आय होने वाली है. चेतेश्वर पुजारा को पहले ही खेल का अगला शीर्ष बल्लेबाज माना जाता है और 25 बरस की उम्र में आगे वह बेहतर ही होगा. भारतीय बल्लेबाजी क्रम में राहुल द्रविड़ के तीसरे नंबर पर उतरने वाला यह बल्लेबाज अपने करियर में आठ दोहरे शतक बना चुका है और तीन बार 300 से अधिक रन बनाए है.'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk