कानपुर। आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के सम्मान में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा फैसला लिया है। कोहली इस हमले से इतने आहत हुए कि उन्होंने एक पुरस्कार समारोह को ही रद कर दिया। दरअसल कोहली की फाउंडेशन द्वारा दिए जाने वाले इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवार्ड का आयोजन शुक्रवार को होना था। मगर विराट ने इस गमगीन माहौल में इस आयोजन का रद करना ही बेहतर समझा। विराट ने शुक्रवार को रात में ट्वीट किया, 'आरपी-एसजी इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर इवेंट को टाल दिया गया है। इस समय सभी दुख में डूबे हैं। ऐसे में हम इस इवेंट का कैंसल करते हैं। यह इवेंट कल यानी शनिवार को होना था।'


शुक्रवार को शहीदों को दी थी श्रद्घांजलि

विराट ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्वांजलि दी। विराट ने अपने टि्वटर पर लिखा, 'पुलवामा में हुए आतंकी हमले की खबर सुन मैं हैरान हूं। शहीदों को मेरी तरफ से श्रद्वांजलि। घायल जवानों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
पुलवामा आतंकी हमले से दुखी विराट कोहली ने लिया ये बड़ा फैसला
धवन ने की बदला लेने की मांग

भारत के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। धवन ने ट्वीट किया, 'यह खबर सुनकर काफी बेचैनी हुई और दुख भी। पुलवामा में हुए आतंकी हमले की मैं निंदा करता हूं। हमले मे शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ हूं। यही नहीं धवन ने एक और ट्वीट कर भारतीय सेना से अपील की वह शहीदों का बदला लें।
पुलवामा आतंकी हमले से दुखी विराट कोहली ने लिया ये बड़ा फैसला



पुलवामा : आतंकी हमले के बाद विराट कोहली सहित इन क्रिकेटर्स का फूटा गुस्सा, कहा- जल्द लो बदला

टीम इंडिया में शामिल हुआ वो गेंदबाज, जो पहली गेंद पर धोनी का कर चुका आउट

Cricket News inextlive from Cricket News Desk