-मलमास मेला शुरू, सीएम नीतीश बोले, धार्मिक स्थलों का संगम है राजगीर

क्चढ्ढ॥न्क्त्रस्॥न्क्त्रढ्ढस्नस्न/क्कन्ञ्जहृन्: सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को राजगीर में मलमास मेला का शुभारंभ किया। मौके पर उन्होंने कहा कि राजगीर सर्वधर्म और समभाव की स्थली है। सभी प्रमुख धर्मो के पूजास्थल यहां मौजूद हैं। ¨हदू, मुस्लिम, बौद्ध, सिख, जैन, सभी के लिए यह पवित्र स्थल है। मलमास में कुंड, वैतरणी एवं सरस्वती नदी के प्रति लोगों में असीम श्रद्धा है।

समारोह में शामिल होने को माना सौभाग्य

सीएम ने मेला के उद्घाटन एवं ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने को सौभाग्य माना। एक माह तक चलने वाले मलमास मेले में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था को देख जिला प्रशासन की प्रशंसा की। कहा कि राजगीर आकर उन्हें काफी शांति मिलती है। सीएम ने कहा कि राजगीर प्रसिद्ध प्राकृतिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का संगम है। यहां की पंच पहाडि़यां हिमालय से भी ज्यादा पुरानी हैं। विशेषज्ञों के अनुसार ये पहाडि़यां दो से दस करोड़ वर्ष पुरानी हैं। इन पहाडि़यों के बीच से कुंड और उसमें से पानी निकलना अद्भुत है।