स्मिथ का कमाल

भुवनेश्वर कुमार, अशोक डिंडा और मिशेल मार्स ने अपनी घातक गेंदबाजी के बूते चेन्नई सुपरकिंग्स को पुणे वारियर्स के सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. तीनों ने दो-दो विकेट लिए. 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स 8 विकेट पर सिर्फ 135 रन ही बना सकी. कैचेज विन मैचेज की कहावत को वारियर्स के स्टीव स्मिथ ने साकार कर दिया जिन्होंने न सिर्फ टीम के लिए कीमती 39 रन बनाए बल्कि तीन कैच लपक कर कैप्टन धोनी समेत सुपरकिंग्स के तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटाया.

कोई नहीं टिका

भुवनेश्वर कुमार ने ओपनर श्रीकांत अनिरुद्ध को बिना कोई रन बनाए पैवेलियन भेज दिया. मुरली विजय ने 22 गेंदों पर 24 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की. उन्हें अभिषेक नायर ने रॉस टेलर के हाथों कैच कराया. सुरेश रैना भी ज्यादा देर टिक नहीं सके. उन्होंने ने आठ ही रन बनाए थे कि भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें सुमन के हाथों कैच आउट करवा दिया. इसके बाद एस बद्रीनाथ ने मिशेल मार्स की गेंद पर पैवेलियन लौटने से पहले 34 रन बनाए.

अपनी पारी के दौरान बद्रीनाथ ने चार चौके लगाए. मिशेल मार्स ने 27 रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा को भी अपना शिकार बनाया. ब्रावो भी सिर्फ एक रन बनाकर राहुल शर्मा की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच होकर चलते बने. दूसरे छोर पर कैप्टन धोनी 10 रन बनाकर अशोक डिंडा की गेंद पर स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए.

वारियर्स के लिए चला फिंच का बल्ला

एरॉन फिंच, स्टीव स्मिथ और रॉबिन उथप्पा की पारियों की बदौलत पुणे वारियर्स ने आईपीएल 2013 में चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में पहले खेलते हुए 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए. फिंच ने 45 गेंदों पर सर्वाधिक 67 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान फिंच ने 10 चौके और दो छक्के लगाए. स्मिथ ने 16 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से तेज 39 रन बनाए. उथप्पा ने 26 रन बनाए. सुपरकिंग्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए क्रिस मॉरिस ने जहां स्मिथ और उथप्पा को पैवेलियन भेजा वहीं रवींद्र जडेजा ने फिंच का विकेट लिया. वहीं ब्रावो ने मिशेल मार्श और मनीष पाण्डेय को पैवेलियन भेजा.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk