शादी के बंधन में बंधे मयंक
कानपुर। आईपीएल 11 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले कर्नाटक के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल शादी के बंधन में बंध गए। सोमवार को मयंक ने अपनी लांग टाइम गर्लफ्रेंड आशिता सूद के साथ सात फेरे लिए। दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं। मयंक ने आशिता को लंदन में प्रपोज किया था।

बाराती बने केएल राहुल

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी समारोह मयंक अग्रवाल के गृह नगर में आयोजित किया गया था। जिसमें परिवार व साथी क्रिकेटर शामिल हुए। पंजाब में मयंक के साथी खिलाड़ी केएल राहुल भी बारात में नजर आए। राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर दूल्हे राजा की फोटो भी शेयर की और उन्हें नई लाइफ की शुभकामनाएं भी दीं। मयंक की शादी में राहुल बिल्कुल बाराती वाले लुक में दिखे, उन्होंने अपनी भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की।



फरवरी में हुई थी इंगेजमेंट
बताते चलें कि मयंक और आशिता ने इसी साल फरवरी में इंगेजमेंट की थी। दोनों ने आईपीएल खत्म होने के बाद शादी करने का फैसला किया था। फिलहाल मयंक को इंग्लैंड जाने वाले भारत 'ए' टीम में जगह दी गई है जोकि वहां टेस्ट व वनडे मैच खेलेगी।

घरेलू क्रिकेट में अच्छा है प्रदर्शन
मयंक अग्रवाल इस वर्ष आइपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की हिस्सा थे हांलांकि उन्हें भारतीय टीम में अब तक मौका नहीं मिला है लेकिन वो इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं। मयंक ने पिछले वर्ष घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया और उन्होंने विराट कोहली व सचिन को पीछे छोड़ते हुए कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

जमकर बोलता है इनका बल्ला

गौरतलब है कि मयंक ने रणजी ट्रॉफी 2017-18 में 105.45 के औसत से 1160 रन बनाए थे, जिनमें 5 शतक शामिल थे। मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में 9 मैचों में 128 की स्ट्राइक रेट से 258 रन तो विजय हजारे ट्रॉफी में करीब 100 के औसत से 723 रन उनके बल्ले से निकले। मयंक अग्रवाल भारतीय क्रिकेट के किसी भी ए लिस्ट के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बने। वह भारतीय घरेलू क्रिकेट के किसी एक सीजन में 2000 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने और उनके नाम पर 8 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।

परिवार के साथ घूमने निकले कोहली, फैमिली फोटो से गायब हुईं अनुष्का

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk