2 साल से पीएनबी के ब्रांड एंबेसडर हैं विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले दो साल से पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने टीवी और प्रिंट विज्ञापन कर बैंक की खूब तारीफ की। अब जब नीरव मोदी फ्रॉड केस उजागर हुआ है, ऐसे में विराट भी बैंक के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में जरूर सोचेंगे। कोहली एक स्टार आईकन हैं, फैंस उन्हें फॉलो करते हैं। पीएनबी की छवि पर काला धब्बा लगने के बाद विराट जल्द से जल्द बैंक के साथ जो करार हुआ उसे खत्म कर देंगे। पहले भी ऐसा देखा गया है कि किसी बड़े ब्रांड पर दाग लगते ही स्टार उससे किनारा कर लेते हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण एमएस धोनी का है। धोनी आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एंबेसडर रहे थे। मगर इस कंपनी पर जब बड़े-बड़े और संगीन आरोप लगे तो माही ने इससे दूरी बनाना ही बेहतर समझा।

PNB की जितनी रकम नीरव मोदी ने अकेले 'लूटी' उतने में देश की आधी आबादी को मिल जाता 'मोदीकेयर'

16 साल की उम्र में खुलवाया था खाता

कोई भी बड़ा स्टार अपनी इमेज का ख्याल जरूर रखता है। कोहली युवाओं के लिए आदर्श हैं। ऐसे में वो किसी भी ऐसी कंपनी या ग्रुप के साथ जुड़ना नहीं चाहेंगे जिसकी निगेटिव इमेज बनी हो। खैर विराट की तरफ से अभी बैंक के साथ करार तोड़ने का कोई बयान नहीं आया है। मगर कोहली के फैंस जरूर चाहेंगे कि वह इस दलदल से खुद को बाहर निकाल लें। आपको बता दें कि विराट पीएनबी बैंक के विज्ञापन में यह कहते नजर आए थे कि, यह मेरा अपना बैंक है। हालांकि यह टैगलाइन थी मगर विज्ञापन में कोहली एक बात और कहते दिखे थे कि वह 16 साल की उम्र से पीएनबी बैंक के कस्टमर हैं। उन्होंने तभी इस बैंक में खाता खुलवा लिया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk