-ग्वालटोली में एल्गिन मिल कम्पाउंड में है बैंक

-जाली को काटकर बैंक में दाखिल हुए चोर

-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरों की करतूत

KANPUR :

शहर में बेखौफ चोरों का आतंक थम नहीं रहा है। गुरुवार को रात को चोरों ने ग्वालटोली क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक में धावा बोल दिया। वे जाली काटकर बैंक में दाखिल हुए थे। उन्होंने लॉकर और अलमारी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। चोरों ने पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, लेकिन एक कैमरा बच गया। जिसमें उनकी सारी करतूत कैद हो गई। सुबह मैनेजर समेत अन्य कर्मी बैंक पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर एसपी पूर्वी और सीओ ने मौके पर जाकर पड़ताल की।

ग्वालटोली में एल्गिन मिल कम्पाउंड में पंजाब नेशनल बैंक है। सुबह बैंक मैनेजर समेत अन्य कर्मी बैंक में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। वहां पर सारा सामान बिखरा था, जबकि दो सीसीटीवी कैमरे टूटे थे। आनन फानन में बैंक मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। एसपी वेस्ट, सीओ और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए थे, लेकिन एक कैमरा बच गया। जिसे खंगाला गया तो उसमें चोरों की करतूत कैद हो गई। हालांकि फुटेज में चोर का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है। बैंक मैनेजर हरीश दीक्षित का कहना है कि चोर जाली से बैंक में दाखिल हुए। वे स्टेशनरी रूम के रास्ते से बैंक में आए। वे लॉकर नहीं तोड़ पाए। उनके हाथ कुछ नहीं लगा।