-पंजाब मेल से आते समय पाकेट में रखा पर्स ट्रेन में गिरा

-सूचना मिलते ही हेड टीटीई ने कोच अटेंडेंट से पर्स ढूंढवाया

BAREILLY :

बरेली रेलवे जंक्शन एक हेड टीई ने सैटरडे को ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पैसेंजर के 48 हजार रुपए वापस कर दिया। खोये रुपए मिलने के बाद पैसेंजर ने राहत की सांस ली और टीटी को धन्यवाद व्यक्त किया।

जेब में हाथ डाला तो उड़ गए होश

समरदीप सिंह जालंधर से पंजाब मेल ट्रेन में सवार होकर बरेली स्थित डीडीपरम आ रहे थे। पंजाब मेल में वह एचए वन कोच के केबिन वन में थे। रास्ते में किसी समय उनका पर्स जेब से निकल कर सीट पर ही बेडशीट में लिपटा छूट गया। वह जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो में बैठे और किराया देने के लिए रुपए निकाले तो उन्हें पर्स न होने की जानकारी हुई। जिस पर वह तुरंत जंक्शन पहुंचे और हेड टीटीई को पूरी बात बताई। जिस पर टीटी स्टाफ ने ट्रेन में जा रहे हेड टीटीई को फोन पर सूचना दी। कोच कंडक्टर ने सीट पर बेडशीट पलटी तो रुपए मिल गए। हेड टीटीई रुपए लेकर शाहजहांपुर से वापस आ गए और समरदीप से टिकट और अन्य एड्रेस प्रूफ लेकर रुपए वापस कर दिया।