- बाइकर्स गैंग ने बस स्टॉप के पास वारदात को दिया अंजाम

- छात्रसंघ चौराहे पर हमेशा मौजूद रहती है पुलिस की पिकेट

GORAKHPUR : एक ओर इलेक्शन सही से कराने का चैलेंज, ऊपर से बेखौफ क्रिमिनल्स। पुलिस की हालत चुनावी मौसम में और खराब होती जा रही है। मंडे शाम सिटी के छात्रसंघ चौराहे के पास बाइकर्स गैंग ने एक युवती से लूट की वारदात को अंजाम दिया। युवती अपने भाई के साथ रिक्शे पर बैठ बस पकड़ने के लिए रोडवेज बस स्टैण्ड जा रही थी।

हाइवे की तरफ भाग निकले बाइकर्स

बेलीपार निवासी विजय जायसवाल मंडे शाम सिटी से शॉपिंग कर अपनी बहन संगीता के साथ घर लौटने के लिए कचहरी बस स्टैण्ड जा रहे थे। दोनों भाई-बहन रिक्शे से छात्रसंघ चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर संगीता के हाथ से पर्स छीन लिया। अचानक हुई इस घटना से हमले से संगीता घबरा गई। विजय ने शोर मचा कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। बाइकर्स लूट की वारदात को अंजाम देकर हाइवे की तरफ भाग निकले। संगीता के अनुसार पर्स में सोने की ज्वेलरी के साथ मोबाइल फोन भी था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और दोनों भाई बहन घर लौट गए। हैरानी की बात ये है कि बाइकर्स गैंग ने जिस जगह पर वारदात को अंजाम दिया, वहां दिन और रात, दोनों टाइम पुलिस की पिकेट ड्यूटी लगती है। यहीं नहीं, हाल ही में उसी प्वाइंट पर कई वारदातें हो चुकी हैं। शूट आउट के बाद से इस प्वाइंट को संवदेनशील मानकर वहां पुलिस पिकेट ड्यूटी लगाई जाती रही है। उसके बाद भी ऐसी वारदात होना पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े करता है।