-रेलमंत्री ने सांसद विद्युत वरण महतो को दिया है आश्वासन, स्टेशनों का होगा काया कल्प

-गुरुवार को सांसद ने दिल्ली से फोन पर दी जानकारी

GHATSHILA: लोकसभा क्षेत्र में नई रेल लाइन निर्माण, नए ओवरब्रिज, स्टेशन व हॉल्ट, रेल सुविधा में विस्तार, अनापत्ति प्रमाण पत्र देने, घाटशिला रेलवे स्टेशन पर जनशताब्दी एवं पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के ठहराव तथा टाटा-हावड़ा के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू करने को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मिले। रेलमंत्री ने आश्वासन दिया है कि ट्रेनों के ठहराव व नई ट्रेन शुरू करने को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा स्टेशनों में यात्री सुविधा के संबंध में पहल शुरू कर दी गयी है। यह जानकारी गुरुवार को सांसद विद्युत वरण वरण महतो ने दिल्ली से फोन पर दी। उन्होंने बताया कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का घाटशिला स्टेशन पर ठहराव करने और टाटानगर स्टेशन से बड़ौदा घाट तक सड़क निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की मांग की गई है। साथ ही जनशताब्दी एक्सप्रेस का घटशिला स्टेशन पर ठहराव और टाटानगर से हावड़ा के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू करने का भी आग्रह किया गया है।

जल्द शुरू होगा काम

सांसद ने बताया कि चांडिल से पटमदा-बंदवान होते हुए झाड़ग्राम तक नई रेल लाइन के लिए गत वर्ष सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गई थी। इस वर्ष सर्वे के लिए आवंटन भी निर्गत कर दिया गया है। यथाशीघ्र काम शुरू करने की बात हुई है। इसके अलावा टाटा-बदामपहाड़ रेलवे लाइन का दोहरीकरण, कांड्रा-नामकुम रेलवे लाइन का कम शुरू करने की मांग की है। साथ ही यह भी मांग की है कि टाटा से बदामपहाड़ रेल मार्ग पर हल्दीपोखर और बहलदा रेलवे स्टेशन के बीच सिदिर साई में हॉल्ट निर्माण का काम आरंभ किया जाए। खड़गपुर मंडल के अन्तर्गत धालभूमगढ़ एवं घाटशिला स्टेशन के बीच चिरूगोड़ा में हॉल्ट निर्माण का कार्य शुरू हो, गोविन्दपुर को पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिया जाए, गालूडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाई जाए, ताकि यात्रियों को सुविधा हो। घाटशिला रेलवे स्टेशन एवं प्लेटफार्म की अतिशीघ्र मरम्मत करायी जाय। सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री ने इन सभी मांगों पर सकारात्मक पहले करने का आश्वासन दिया है।