ऑनलाइन होगा लोन अप्लाई

बैंकिंग लोकपाल, यूपी और उत्तराखंड की ओर से सिटी में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्टूडेंट्स, बिजनेसमैन के साथ ही अन्य कस्टमर्स शामिल हुए। इस मौके पर इन लोगों ने आरबीआई के रीजनल डायरेक्टर केआर दास और बैंकिंग लोकपाल एके नस्कर के सामने अपनी प्रॉब्लम्स रखीं। न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के आरडी जेएस बक्शी ने कहा कि सभी बैंक्स विज्ञापन करके लोन लेने का ऑफर देते हैं, लेकिन जब कस्टमर बैंक जाता है तो उसे दौड़ाया जाता है और कई बार तो लोन देने से मना हो जाता है। इस पर एसबीआई के डीजीएम केसी भांजा ने कहा कि बैंक्स जल्द ही ऑनलाइन लोन अप्लाई करने की फैसिलिटी देंगे।

एटीएम फ्रॉड के मामले पहुंचे लोकपाल तक

बैंकिंग लोकपाल ने बताया कि उनके पास पूर्वांचल के कई कम्प्लेंट्स आए हैं। इनमें सर्वाधिक एटीएम में पैसा न निकलना, बिना एटीएम यूज किए ही अकाउंट से पैसा निकल जाना, ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े मामले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एटीएम बहुत संभलकर यूज करना चाहिए। उसका पासवर्ड किसी से शेयर नहीं करना चाहिए।

बॉर्डर पर करेंसी की प्रॉब्लम होगी सॉल्व

नेपाल बॉर्डर पर फेक करेंसी के चक्कर में 500 और 1000 के नोट मिलने में प्रॉब्लम की बात भी यहां उठाई गई। इस पर केआर दास ने कहा कि वह वापस जाकर इस मामले में पता करेंगे। ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे पब्लिक को प्रॉब्लम न हो। प्रोग्राम में एसबीआई के डीजीएम केसी भांजा, इलाहाबाद बैंक के डीजीएम हरि मोहन, पूर्वांचल बैंक के चेयरमैन आरके गुप्ता, एसबीआई के एजीएम शैलेंद्र कुमार, आरके सिंह आदि मौजूद रहे।