- योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दर्जनों सांसदों ने उठाया एम्स का मुद्दा

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : पूर्वाचल में एम्स के लिए संगठनों के बाद अब सांसद भी लामबंद होने लगे हैं। ट्यूज्डे को गोरखपुर में एम्म की स्थापना की मांग को लेकर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूर्वी उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बिहार, नेपाल के लिए गोरखपुर प्रमुख केंद्र है। इस क्षेत्र में कुल 5 करोड़ की आबादी के लिए मात्र एक बीआरडी मेडिकल कॉलेज हैं। हमें इस बात की खुशी है कि भाजपा सरकार ने 4 नए एम्स में एक को पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्थापित करने की घोषणा की है। इस अवसर पर कुशीनगर सांसद राजेश पांडेय, डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल, बासगांव सांसद कमलेश पासवान, सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा, बलिया सांसद भरत सिंह, कैसरगंज सांसद बृजभूशण सिंह, श्रावस्ती सांसद दद्न मिश्रा, बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी और संत कबीर नगर सांसद शरद त्रिपाठी ने कहा कि जनप्रतिनिधि इस सम्बन्ध में आपसे विनम्र आग्रह करते हैं कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए स्वीकृत एम्स को गोरखपुर में स्थापित किया जाए।