तीन हफ्ते तक चला ऑपरेशन
सीरियाई टेलीविजन ने एक सैन्य सूत्र के हवाले से बताया कि शहर पर सेना और उसके सहयोगी बलों का पूरी तरह कब्जा हो गया है। आतंकवादियों के लगाए बम और माइन को हटाने का काम किया जा रहा है। सीरियाई समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स ने बताया कि शहर के पूर्वी भाग में रविवार की सुबह भी गोलीबारी जारी थी। लेकिन शहर के ज्यादातर हिस्से से आइएस आतंकवादियों को खदेड़ दिया गया है। इससे राष्ट्रपति बशर अल-असद की सेना का शहर पर दोबारा नियत्रंण हो गया है। पलमीरा में जीत तीन हफ्ते के अभियान का नजीता है।

आईएस के 400 लड़ाके मारे गए
रूस के हवाई हमलों की मदद से सीरियाई सेना और सहयोगी बलों ने जमीन पर आइएस के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी। रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, रूसी लड़ाकू विमानों ने दो दिन के भीतर 40 से ज्यादा हवाई हमले किए थे। सीरियाई समूह के निदेशक रामी अब्दुलरहमान ने बताया कि लड़ाई में आइएस के 400 लड़ाके मारे गए। इसमें 180 सैनिकों की भी मौत हो गई। 2014 में आइएस के कब्जे वाले सीरिया और इराक के क्षेत्र में खलीफा शासन लागू किए जाने के बाद यह उसकी सबसे बड़ी हार है। तीन महीने पहले इस खूंखार आतंकी संगठन के आतंकियों को पड़ोसी देश इराक के रमादी शहर से भी खदेड़ दिया गया था। इराकी सेना की आइएस पर यह पहली बड़ी जीत थी। इसके अलावा भी कई इलाके उसके हाथ से निकल चुके हैं। पिछले साल इराकी शहर तिकरित और इस साल फरवरी में सीरियाई शहर अल-शदादी में उसके जिहादियों को खदेड़ दिया गया।

 

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk