प्रबंधन के खिलाफ मामला

वहीं मंदिर के मुख्य कर्ताधर्ता फरार बताए जा रहे हैं। 112 लोगों की मौत और 388 लोगों के घायल होने के बाद मंदिर प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया गया। हालांकि केरल गृह मंत्रालय के सूत्रों की मानें को अभी तक 107 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। मालूम हो, रविवार तड़के करीब 3:30 बजे आतिशबाजी के दौरान मंदिर में भयंकर आग लग गई थी। बड़ी संख्या में घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से कई की हालत बहुत खराब है। इस बीच, केरल के डीजीपी के मुताबिक, हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं और पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

प्रधानमंत्री और कांग्रेस उपाध्यक्ष पहुंचे हाल पूछने

हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कोल्लम में हादसे की जगह पर पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल भी जाना। उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, राज्य के सीएम भी साथ थे। पीएम के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कोल्लम पहुंचे हैं। पीएम का कहना था कि उन्होंने इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को तुरंत मुंबई या दिल्ली हेलीकॉप्टर से शिफ्ट करने का भी सुझाव राज्य के सीएम को दिया। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने हादसे वाली जगह का दौरा किया और बाद में वह घायलों से मिलने पहले तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज और फिर एक अन्य अस्पताल भी गए। पीएम मोदी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में भारत सरकार केरल के लोगों के साथ खड़ी है।

शरीफ ने फोन कर जताया दुख

केरल अग्निकांड पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन कर संवेदना प्रकट की। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर केरल में मंदिर में आग लगने के हादसे पर दुख प्रकट किया। इसके लिए मोदी ने आभार जताया। साथ ही पीएम मोदी ने पाकिस्तान में भूकंप से हुए जानमाल के नुकसान को लेकर शरीफ से अपनी संवदेना जाहिर की। इससे पहले दिन में पाकिस्तान ने केरल में हुए हादसे पर शोक प्रकट किया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों और सरकार ने बेशकीमती जान जाने पर गहरा शोक प्रकट किया है। हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। हम सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk