पदक जीतना आखिरी लक्ष्य
विश्व चैंपियनशिप में लगातार दो कांस्य पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने कहा कि यदि वे रियो ओलंपिक खेलों में पोडियम में पहुंचने में सफल रहती हैं तो वह इनसे बड़ी उपलब्धि होगी। 20 वर्षीया हैदराबादी खिलाड़ी सिंधू ने कहा- हर किसी का आखिरी लक्ष्य ओलंपिक में पदक जीतना होता है जहां परिस्थितियां और माहौल पूरी तरह से भिन्न होता है, लेकिन सबसे अहम बात यह है कि मैं अपने पहले ओलंपिक में भाग लेने के लिए काफी उत्साहित हूं। यह बहुत अच्छा है कि 7 खिलाड़ी ओलंपिक के लिए चुने गए हैं, जिसमें महिला युगल टीम (ज्वाला गुट्टा-अश्विनी पोनप्पा) को दूसरी बार और पुरुष युगल टीम (मनु अत्री-बी. सुमित रेड्डी) को पहली बार मौका मिलेगा।

कड़ी मेहनत है जारी
सिंधू ने आगे कहा, किदांबी श्रीकांत भी पहली बार ओलंपिक में भाग लेंगे। वे भी काफी उत्साहित होंगे। मुझे उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमें और बेहतर करने की जरूरत है। हम कोर्ट के अंदर और बाहर अभ्यास कर रहे हैं लेकिन मुख्य चीज खुद को फिट और स्वस्थ रखना है। हमें स्वस्थ रहने के साथ खुद को चोटों से भी दूर रखना होगा।

Sports News inextlive from Sports News Desk