Pyrexia में मेडिकल स्टूडेंट्स ने मचाया धमाल
सिंगिंग और डांसिंग से बैठे दर्शकों का दिल जीता


आई नेक्स्ट और यूथ लिंक की ओर से भारतीय नृत्य कला मंदिर में आयोजित पाइरेक्सिया का फीवर इस कदर चढ़ा कि हर कोई इसका दीवाना बन गया। पीएमसीएच, एनएमसीएच, डीएमसीएच और पटना डेंटल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने अपने टैलेंट का परिचय दिया। दिनभर स्टेथेस्कोप लिए किताबों की दुनिया में रहने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स जब मंच पर आए, तो उनका जलवा देखते बन रहा था। सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग, फैशन शो और क्विज कांपटीशन के जरिये स्टूडेंट्स ने खूब धमाल मचाया। हिंदी फिल्मी गाने पर मस्ती और माइकल जैक्शन माफिक डांस ने वहां मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आई नेक्स्ट और यूथ लिंक की ओर से भारतीय नृत्य कला मंदिर में पाइरेक्सिया का आयोजन किया गया.
From quiz to fashion show
पाइरेक्सिया की शुरुआत में थ्री डी क्विज आयोजित किया गया। इसमें एनएमसी के बसंत सिंह और नवीन ने फस्र्ट प्राइज जीता। एनएमसी 2009 बैच में अविनाश को डांस ग्रुप में फस्र्ट प्राइज मिला। लाइव आर्केस्ट्रा के साथ-साथ गरिमा पाठक और मनीष के गानों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, फैशन शो में चंदन, तनवीर, मोहसिन और राजू ने अपने जलवे बिखेरे। इस दौरान प्रोफेशनल डांस टीम की ओर से बेहतरीन परफॉर्मेंस किया गया। इस मौके पर जस्टिस सीमा अली खान, डॉ। सीपी ठाकुर, अरुण कुमार सिन्हा, डॉ। दिवाकर तेजस्वी सहित कई गेस्ट्स मौजूद थे। एंकरिंग यूथ लिंक के मैनेजिंग डायरेक्टर नवेल फलाह ने की।