जोधपुर जेल में सलमान

जोधपुर (प्रेट्र)। सलमान खान को जोधपुर जेल में कैदी नंबर 106 के रूप में पहचान मिली है। बता दें कि सलमान भले ही दुनिया के लिए बड़े सेलेब्रिटी हैं, लेकिन जेल में उनके साथ आम कैदियों जैसा ही व्यवहार किया जा रहा है। सलमान को जेल में वार्ड नंबर एक में रखा गया है, जहां एक साधारण बेड, एक चादर और एक कूलर की व्यवस्था है।

खाने में दाल रोटी

बता दें कि सलमान को पिछली रात खाने में दाल-रोटी दिया गया था, जिसे उन्होंने खाने से इंकार कर दिया। जेल अधीक्षक विक्रम सिंह ने मीडिया से बताया कि सलमान के साथ सामान्य कैदियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें जेल में कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि सलमान को पिछली रात खाने में दाल रोटी दिया गया था और सुबह के नास्ते में अंकुरित भोजन और दूध दिया गया'। खैर, ये अलग बात है कि उन्होंने अब तक जेल में कुछ नहीं खाया।

सलमान को ब्लडप्रेशर की दिक्कत

सिंह ने कहा कि सलमान के कहने पर उन्हें सुबह अखबार भी भेजा गया। इसके अलावा सिंह ने यह भी बताया कि जब सलमान जेल के अंदर आए तो उन्हें ब्लडप्रेशर की दिक्कत थी, लेकिन बाद में इस प्रॉब्लम को जेल के डॉक्टरों ने सामान्य घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि हम उन्हें कल से कुछ अन्य कैदियों के साथ रखने की सोच रहे हैं ताकि वह जेल में अकेला महसूस न करें।'

ये था मामला

मालूम हो, सलमान खान पर जोधपुर में फिल्म " हम साथ,साथ हैं " की शूटिग के दौरान एक और दो अक्टूबर 1998 की रात को कांकणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप था । ग्रामीणों ने सलमान खान के साथ जिप्सी में तब्बू,नीलम,सोनाली बेंद्रे और सैफ अली खान सहित एक स्थानीय निवासी दुष्यंत सिह को देखा था । इस पर इनके खिलाफ वन अधिकारी ललित बोड़ा ने जोधपुर के लूणी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया । विश्नोई समाज की ओर से भी एक परिवाद पेश किया गया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk