- एनएचएम की ओर से तैनात किए गए दो डॉक्टर्स

- अस्पताल की कमियों व मरीजों की सुविधाओं पर रखेंगे नजर

GORAKHPUR: सरकारी अस्पतालों की कायाकल्प योजना को सही दिशा देने के लिए एनएचएम की ओर से दो डॉक्टर्स तैनात किए गए हैं। एक को महिला अस्पताल और दूसरे को जिला अस्पताल के साथ सिटी हेल्थ पोस्ट व सीएचसी, पीएचसी की जिम्मेदारी मिली है। ये डॉक्टर्स मरीजों की सुविधाओं के साथ अस्पताल की कमियों पर नजर रख हर महीने सीएमओ को रिपोर्ट देंगे। साथ ही वे सीएमओ को समस्याओं को दूर करने के सुझाव भी देंगे।

सुधरेगी अस्पताल की रूप रेखा

सरकारी अस्पतालों में आए दिन कमियों व इलाज में लापरवाही की शिकायतें मिलती रहती हैं। इसे देखते हुए एनएचएम की तरफ से क्वालिटी मैनेजर डॉ। कमलेश को नियुक्त किया गया है। वे जिला महिला अस्पताल में सफाई, दवा की उपलब्धता, मरीजों की सुविधा के साथ होने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रम व अन्य आयोजनों पर भी नजर रखेंगे। इसी क्रम में जिला अस्पताल, सिटी हेल्थ पोस्ट व सीएचसी, पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र के लिए डॉ। मुस्तफा खां को कंसल्टेंट क्वालिटी इंश्योरेंस के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्हें हर जगह होने वाले प्रोग्राम व अस्पताल की कमियों को सुधारने सहित सुविधाओं की क्वालिटी मेंटेन करने की जिम्मेदारी दी गई है।

वर्जन

एनएचएम की योजनाओं को नया रूप देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। ये मरीजों को बेहतर इलाज दिलाने का प्रयास है।

- डॉ। नंद कुमार,

डिप्टी सीएमओ