RANCHI: रिम्स किचन में आईक्यू नमक की सप्लाई रोक दी गई है। ऐसे में अब टाटा नमक की सप्लाई करने का आदेश डाइटीशियन कुमारी मीनाक्षी ने दिया है। इसके बाद से किचन में मरीजों का खाना टाटा नमक से ही तैयार किया जा रहा है। वहीं, किचन का काम करने वाली एजेंसी को भी स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि आगे से मरीजों के खाने में इस्तेमाल होने वाले मसाले समेत अन्य चीजों के साथ किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने रिम्स में नमक घोटाला की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद डाइटीशियन ने एजेंसी के सुपरवाइजरों से नमक की जानकारी मांगी थी। 28 मई को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में रिम्स में नमक घोटाले की खबर प्रमुखता से छपी थी।

सुपरवाइजरों ने नहीं दी जानकारी

नमक घोटाला की खबर छपने के बाद डाइटीशियन ने एजेंसी के सुपरवाइजरों से नमक की डिटेल उपलब्ध कराने को कहा था। लेकिन एजेंसी ने उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं दी। बस इतना बताया कि नमक एफएसएसएआई से अप्रूव है। इसके बाद डाइटीशियन ने तत्काल नमक बदलने को कहा था।