महासचिव लेकर आए बेटन

सटरडे को क्वींस बेटन रिले को यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री आनंदेश्वर पांडेय लेकर आए। ताज के रेड स्टोन प्लेटफार्म पर बेटन रिले को ओलंपियन सुधा सिंह ने थामा। रिले जैसे ही ताज के पूर्वी गेट साइड स्थित शिल्पग्राम पहुंची वहां रिले को देखने के लिए टूरिस्ट का हुजूम लग गया। इसके बाद रिले आगरा फोर्ट चली गई।

रिले के साथ थी टीम

क्वींस बेटन रिले के साथ स्कॉटलैैंड लंदन के ग्लास्गो से टीम आई थी। टीम के साथ लुइस रोजा, लुइस मार्टिन, रिबीका, राइफल एसोसिएशन के वाइस प्रेसीडेंट श्याम सिंह यादव थे। इनके साथ बीबीसी की तीन सदस्यीय टीम रिले के साथ डॉक्युमेंट्री मूवी के लिए चल रही थी।

वेलकम से खुश हुए मेहमान

शिल्पग्राम पहुंचते ही क्वींस बेटन रिले टीम का देसी अंदाज में वेलकम किया गया। ताजमहल गेट और आगरा फोर्ट पर एएसआई की टीम की ओर से फूल-मालाएं पहनाईं गई। वेलकम इन आगरा सुना तो टीम के लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। होटल यमुना व्यू में टीम का चंदन और रोली लगाकर भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। टीम मेम्बर लुईस रोजा इस स्वागत से बहुत अभिभूत हो गए।

ये रहे मौजूद

यहां ओलंपिक एसोसिएशन के प्रेसीडेंट हरी सिंह यादव, राहुल पालीवाल, आरएसओ अशोक तेजपाल , मीडिया कॉर्डीनेटर अमर त्यागी ने क्वींस बेटन रिले के साथ आई टीम का ताजमहल के चिन्ह वाले मेमंटो दिए।