यूपी बोर्ड के अधिकारी कार्रवाई के लिए शुरू की कवायद

ALLAHABAD: एक ही साथ दो बोर्ड से परीक्षा देने के मामले में अब कार्रवाई की तैयारी है। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में फर्रूखाबाद जिले की टापर निधी यादव और संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की कवायद यूपी बोर्ड की तरफ से शुरू हो गई। यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाली छात्रा के डाक्यूमेंट की जांच के बाद यूपी बोर्ड के अधिकारी संबंधित छात्रा और उक्त स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे है। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि कार्रवाई के लिए सभी आवश्यक साक्ष्य को एकत्र कर लिया गया है। उसे बोर्ड के डायरेक्टर के पास भेजा जा रहा है। जिससे कड़ी कार्रवाई करायी जा सके।

प्रमाण पत्र निरस्त करने के साथ ही स्कूल हरण हो सकती है मान्यता

एक साथ दो बोर्ड की परीक्षा में रेगूलर कंडिडेट के रूप में शामिल होने के मामले में बोर्ड की तरफ से संबंधित छात्रा के प्रमाण और मार्कशीट को निरस्त करने के साथ ही साथ संबंधित स्कूल की मान्यता को खत्म करने जैसी कार्रवाई यूपी बोर्ड की तरफ से की जा सकती है। बोर्ड के डायरेक्टर द्वारा इस संबंध में कार्रवाई की जानी है। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को जारी हुआ था। जिसमें इंटरमीडिएट की छात्रा निधि यादव ने फर्रुखाबाद जिले में डिस्ट्रिक्ट टापर बनी थी। निधि ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में रेगूलर कंडिडेट के रूप में शामिल होने के साथ ही सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में भी रेगूलर कंडिडेट के रूप में शामिल हुई थी। इतना ही नहीं एक ही दिन में दोनों बोर्ड की परीक्षाओं में भी शामिल होने का दावा निधि की तरफ से किया गया था। मामला तूल पकड़ने के बाद सीबीएसई ने अपने यहां सभी दस्तावेजों की जांच करायी। जिसमें सभी डाक्यूमेंट सही पाए गए थे। इसके बाद सीबीएसई ने इस संबंध में यूपी बोर्ड के अधिकारियों को सूचना दे दी थी। इसके बाद अब यूपी बोर्ड की तरफ से कार्रवाई की जानी है।